मंगलवार का दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं क्या खरीदें कैसा हो खाना पीना व्रत पूजा विधि नियम

 मंगलवार का दिन क्यों होता है इतना विशेष

 जैसा की आप सभी को पता होगा कि हिंदू धर्म में सप्ताह के हर दिन को किसी ना किसी देवी देवता को समर्पित करके देखा जाता है मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है मंगलवार के दिन यदि आप श्रद्धा से और सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं तो ऐसा करने से आपके सभी कष्ट और रोग दूर हो जाते हैं चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक हो इसीलिए हनुमान जी को कष्ट निवारक या संकटमोचक कहा जाता है मंगलवार के दिन विधि विधान से यदि आप हनुमान जी का व्रत करते हैं और पूजा करते हैं  तो वैसे मैं आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और जीवन में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती तो आज हम जानेंगे कि मंगलवार के दिन आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं क्या खाना पीना चाहिए क्या परहेज रखना चाहिए और क्या आप खरीद सकते हैं और क्या नहीं खरीदना चाहिए लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के लिए आप तो कौन से उपाय या टोटके करने चाहिए|

mangalwar ka din kya kare kya nahi

 मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने के उपाय टोटके

 दोस्तों यदि आप कष्टों से गिरे हुए हैं यदि आपको हमेशा डर बना रहता है आप मानसिक तनाव में रहते हैं या फिर आप लगातार समस्याओं से घिरे रहते हैं या आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो ऐसे में यदि मंगलवार के दिन आप निम्नलिखित हनुमानजी के उपाय कर लेते हैं तो आपको सभी प्रकार के कष्टों से राहत मिल जाती है|

मंगलवार के दिन करें ये उपाय

  1.  सबसे पहला कार्य तो आपको यह करना चाहिए कि मंगलवार के दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद ध्यान करना चाहिए मन में हनुमान जी की तस्वीर रखते हुए आपको ध्यान लगाना चाहिए  आपको पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और पूर्व दिशा की ओर अपना चेहरा करके आपको तुलसी की माला से 11 बार जय श्री राम का नाम जपना चाहिए ऐसा करने से हनुमान जी आपसे खुश हो जाते हैं और आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं
  2.  हनुमान जी को खुश करने का अगला उपाय टोटका यह होता है कि मंगलवार के दिन आपको हनुमान मंदिर जाना चाहिए और हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाना चाहिए ऐसा करने से हनुमान जी बहुत जल्दी आपसे खुश हो जाते हैं और आप पर उनकी कृपा बनी रहती है |
  3. ऐसा माना जाता है यदि मंगलवार के दिन आप हनुमान यंत्र की स्थापना करते हैं तो आपको हर तरफ से लाभ मिलता है और आपकी हर मनोकामना पूरी होती है|
  4. यदि आपके जीवन में समस्याएं चलती ही आ रही हैं कभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो आपको शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और हनुमान चालीसा और बजरंग पाठ आपको करना चाहिए ऐसा करने से आपकी हर समस्या जड़ से खत्म हो जाती है|
  5. समस्याओं और शनि दोष से मुक्ति पाने का अगला उपाय यह होता है कि मंगलवार की शाम को आप हनुमान मंदिर जाकर केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं ऐसा करने से आप पर हनुमान जी कृपा बनती है और आपको शनि दोष से जल्दी से छुटकारा मिल जाता है और आपकी सभी समस्याएं और कष्ट दूर हो जाते हैं|
See also  रविवार का दिन - क्या करें क्या नहीं क्या खाएं क्या नहीं खाना चाहिए

मंगलवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं

  •  मंगलवार के दिन आपको हनुमान जी को बूंदी बेसन लड्डू का भोग लगाना चाहिए लेकिन कभी भी भूल से भी आपको दूध से बनी हुई मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए
  •  मंगलवार के दिन आप सभी को पता है कि नशा मांस मछली और शराब का सेवन आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आप  समस्याओं में पढ़ सकते हैं|
  • मंगलवार के दिन आपको बजरंगबली का व्रत करना चाहिए और सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करनी चाहिए कभी भी भगवान का निराकरण करने वरना आपको पछताना पड़ेगा|
  • मंगलवार के दिन बाल नहीं कटवाना होता इसके अलावा शेविंग भी नहीं करनी होती और पूरी तरह से ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है ऐसा ना करने पर हनुमान जी आप से रुष्ट हो जाते हैं जिसका फल आपको आपके चलकर भुगतना पड़ता है
  • मंगलवार के दिन यदि आपने व्रत रखा है तो भूल से भी आप को नमक का सेवन नहीं करना होता
  • मंगलवार के दिन किसी को उधार देना या उधार लेना शुभ नहीं माना जाता तो ऐसा आपको बिल्कुल भी नहीं करना है खास करके मंगलवार वाले दिन
  • मंगलवार के दिन आपको उत्तर और पश्चिम दिशा में यात्रा करने से परहेज करना चाहिए और यात्रा करनी पड़ जाए तो उस दिन घर से गुड़ खाकर निकले यही तो उपाय हैं
  • मंगलवार के दिन शुक्र और शनि से जुड़े कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए इस दिन आपको लाल और नारंगी वस्त्र पहने चाहिए ऐसा करने से आपका मंगल होता है लेकिन याद रखेगी काले और नीले रंग के वस्त्र आपको बिल्कुल नहीं धारण करने हैं|
  • मंगलवार के दिन जितना हो सके शांत बने रहें किसी से लड़ाई झगड़ा मोल ना लें ऐसा करने पर आपको ही नुकसान उठाना पड़ेगा|
See also  घर में कनखजूरा देखना या निकलना शुभ है या अशुभ

मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

 मंगलवार के दिन आपको प्याज लहसुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए सब्जी या अचार के अंदर इसके अलावा को नमक वाली चीजों से परहेज करना चाहिए नमक चाहे काला नमक हो साधारण नमक या सेंधा नमक हो आप को नमक से कुल मिलाकर परहेज करना होता है इसके अलावा आपको मांस मछली शराब के सेवन से परहेज रखना चाहिए  क्योंकि मंगलवार मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ है और इस दिन आपको इसलिए लाल रंग की किसी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए जैसे कि फल या मिठाई आदि |  इसी प्रकार मंगलवार वाले दिन आपको खिचड़ी का सेवन करने से भी परहेज करना चाहिए|  मंगलवार के दिन क्या खाना चाहिए की बात आती है तो इस दिन आपको सात्विक भोजन करना चाहिए  इस दिन बूंदी के लड्डू खाना और बांटना बहुत शुभ माना जाता है मंगलवार के दिन आप दूध का सेवन कर सकते हैं इसके  अलावा  दही साबूदाना जैसी चीजें आप खा सकते हैं|

 मंगलवार के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए

 मंगलवार के दिन आपको लाल रंग की वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए इसके अलावा वाहन जूते चप्पल आधी भी नहीं खरीदनी चाहिए|  मंगलवार के दिन विशेष रूप से आपको तेल का दान नहीं करना होता और ना ही आपको तेल खरीदना चाहिए इस दिन आपको दुकान से नमक भी नहीं खरीदना होता तो यह सब बातें आपको याद रखनी है इसके अलावा भी कई नियम होते हैं जो कि आप धीरे-धीरे सीख जाएंगे|  कुल मिलाकर यदि कोई अनजान व्यक्ति है जिसको पूरी जानकारी नहीं है वह गलती कर भी देता है तो ऐसे में हनुमान जी बुरा नहीं मानते लेकिन जान कर भी गलती करना आपको आगे चलकर समस्याओं में डाल सकता है तो ऐसा भूल से भी मंगलवार वाले दिन ना करें|

See also  गुरुवार के दिन क्या भूल से भी नहीं करना चाहिए और क्यों होगा बुरा

मंगलवार व्रत और पूजा विधि और नियम

 मंगलवार के दिन यदि आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं और हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निश्चित तौर पर मंगलवार के दिन व्रत और पूजा विधि विधान पूर्वक करनी चाहिए ऐसा करने से आपको बहुत ही अधिक भविष्य में लाभ मिलेगा और जो भी कष्ट आपके जीवन में चल रहे हैं उनका निवारण होगा आपके ऊपर एक तरह का सुरक्षा कवच बन जाएगा जिसके कारण आप पर ऊपरी बाधाएं या ऊपरी शक्तियां कुछ भी असर नहीं कर पाएंगे आपके शत्रु आपका कुछ कही नहीं बिगाड़ पाएंगे तो ऐसे कई लाभ पाने के लिए आपको निश्चित तौर पर मंगलवार वाले दिन सच्ची श्रद्धा से पूजा और व्रत करना चाहिए जिस के कुछ नियम किस प्रकार से हैं|

मंगलवार व्रत की विधि (Mangalwar Vrat Vidhi)

 यदि आप मंगलवार का व्रत रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको व्रत लगातार 21 मंगलवार तक रखना होगा ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी तो व्रत सबसे पहले करने का दृढ़ निश्चय बना लीजिए यदि आपका निश्चय पक्का है तो आपको शुरू करने वाले दिन मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करने के बाद में लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए इसके बाद पूजा की तैयारी करनी चाहिए पूजा घर के ईशान कोण में हनुमान जी की मूर्ति के सामने आपको करना अधिक फलदाई साबित होगा पूजा के समय आपको देसी घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए फूल की माला रोली सिंदूर आदि आप बजरंगबली को चढ़ाएं  इसके अलावा बजरंगबली को फल और प्रसाद का भोग लगाने के बाद आप मंगलवार व्रत कथा और हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमान जी की आरती करें और  दिन में एक समय भोजन करें

मंगलवार व्रत के नियम (Mangalwar Vrat Niyam) 

आपको पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान रखना है आपको इस दिन ब्रह्मचर्य का पूर्णतया पालन करना होगा|  व्रत खत्म होने के बाद आपको एक बार भोजन करना है वह भी बिल्कुल सातवीं की जिसमें कि नमक नहीं होना चाहिए व्रत के दौरान काले या सफेद वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए जितना हो सके लाल या नारंगी रंग के वस्त्र ही धारण करें तो ऐसे नियम आपको पालन करने चाहिए बाकी आपकी श्रद्धा काम करती है कि आप हनुमान जी के प्रति कितना श्रद्धा से अपनी भक्ति करते हैं पूजा और व्रत आप कितने मन से निभाते हैं तो उसी हिसाब से आपको फल मिलते हैं हम यही चाहते हैं कि आपका मंगल हो और हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे ताकि आपके जीवन से सभी प्रकार के कष्ट शीघ्र अति शीघ्र दूर हो सके|

Leave a Comment