घर में कनखजूरा देखना या निकलना शुभ है या अशुभ

घर के अंदर कनखजूरा निकलना कैसा होता है और क्या करें?

 घर के अंदर अक्सर आपने देखा होगा कई प्रकार के जीव जंतु निकलते रहते हैं और जैसा कि आप सब जानते हैं की ज्योतिष और वास्तव में हर चीज़ को शुभ और अशुभ के साथ जोड़कर देखा जाता है कुछ लोगों को कनखजूरा सांप की तरह लगता है तो अचानक उसे देखकर लोग डर जाते हैं खासकर वो लोग जिन्होंने कनखजूरे को पहले कभी देखा नहीं होता|  आज हम जानेंगे कि कनखजूरा घर पर निकलना कैसा होता है और घर में कनखजूरा निकलना किस बात का संकेत देता है शुभ या अशुभ|

ghar me kankhajura dekhna kaisa kya hota hai

 कनखजूरा मीनिंग इन इंग्लिश

कनखजूरे को इंग्लिश में अंग्रेजी में सेन्टिपीड नाम से जाना जाता है और इसे संस्कृत में शक्त पदम नाम से जाना जाता है क्योंकि इसके 50 जोड़ी पैर होते हैं यानी जब आप एक एक करके हिसाब लगाएंगे तो 100 पैर होते हैं इसके इसी कारण इसे  centipede नाम से जाना जाता है |

 घर में कनखजूरा दिखाई देना कैसा होता है?

 जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि वास्तु और ज्योतिष में हर चीज को अच्छे और बुरे के साथ जोड़कर देखा जाता है तो ऐसा भी माना जाता है की यदि आप घर के अंदर  कनखजूरा को अचानक देते है तो उसे भगा देना चाहिए मारना कभी नहीं चाहिए  कनखजूरा को  मारना अशुभ माना जाता है कनखजूरे को राहु का प्रतीक माना जाता है राहु के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और यह कहा जाता है घर पर आपको कनखजूरा दिखाई देता है तो इसका शुभ अशुभ फल इस बात पर निर्भर करेगा कि आप ने किस स्थिति में कनखजूरे को घर के अंदर देखा है|तो चलिए जानते हैं कब कनखजूरे का आना आपको अशुभ फल देता है|

See also  शनिवार के दिन क्या करें क्या नहीं क्या खाना चाहिए क्या नहीं क्या खरीदें क्या नहीं

 घर में कनखजूरा दिखाई दे तो क्या होगा

घर के अंदर  कनखजूरा दिखाई देना  और ऐसे घर में यदि आपका घर पूरा साफ है और अचानक से आपको फर्श पर कनखजूरा दिखाई देता है तो ऐसे में आपको व्यर्थ में धन नहीं खर्च करना है बिना सोच समझे धन का व्यय नहीं करना है इसके अलावा अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना है घर में लड़ाई झगडे नहीं करने है अन्यथा ऐसा करने से आपको ही शारीरिक और मानसिक नुकसान होगा या आर्थिक संकट आएगा तो सोच समझकर हर चीज़ करे बस इसको ज्यादा शुभ  या अशुभ दूध के साथ जोड़ कर ना देखें बस इन तीन चीजों का अपने ध्यान रख लिया तो आपके साथ कुछ भी अशुभ नहीं होगा|

कनखजूरे का पैर  के नीचे आकर मर जाना

कनखजूरे का पैर के नीचे आना अच्छा नहीं माना जाता तो ऐसे में आपको डरने की आवश्यकता नहीं है यदि ऐसा हो भी जाता है तो निश्चिंत रहिए आपके साथ कुछ भी बुरा नहीं होगा शर्त है की आप अपने कर्म सही तरीके से कर रहे हैं और अपने कनखजूरा जो है जानबूझ कर नहीं मारा गलती से मर गया है तो ऐसे में आपको डरने की आवश्यकता नहीं है|

 कनखजूरा का सिर पर चढ़ जाना कैसा होता है

 दोस्तों आमतौर पर ऐसा माना जाता है कनखजूरा आपके सिर आपके सिर पे गिर जाये या आपके सिर पर चढ़ जाए तो ऐसे में आपको गंभीर बिमारी हो सकती है लेकिन दोस्तों गंभीर बिमारी नहीं हो सकती इतना भी इस को बढ़ा चढ़ा के नहीं दिखना चाहिए बस आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए| 

See also  मंगलवार का दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं क्या खरीदें कैसा हो खाना पीना व्रत पूजा विधि नियम

 कुछ तो शुभ अशुभ होते हैं जो की बातें बनने चली आ रही है हमारी पीढ़ियों से बड़े बुजुर्गों से और हमारे जो शास्त्रों से जो बातें हैं निकल के आती है उसमें कुछ तो सच्चाई होती है बस आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है आप जब भी मंदिर जाएं तो अपने राहु को शांत करने के उपाय या पंडित से करवा सकते है ऐसा करने से आपके साथ कुछ भी अशुभ या अमंगल नहीं होगा |

 रसोई के अंदर कनखजूरा आना कैसा होता है शुभ या अशुभ

यदि आपकी  रसोई साफ सुथरी है और अचानक से आपको कनखजूरा दिखाई देता है तो वास्तुशास्त्र का मानना है की ऐसा तब होता है जब आपके घर का या रसोई का वास्तु ठीक ना हो तो ऐसे में आपको वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ की सहायता लेकर अपने वास्तु जो दोष है किचन के अंदर या घर के अंदर उसे ठीक करवाना चाहिए ऐसा करने से यदि आप वस्तु मानते हैं तो आपको खुद अंदाजा होगा वास्तु से हर चीज़ संबंधित होती है आपका स्वास्थ्य भी घर का माहौल भी तो ऐसे में यदि आप मानते हैं तो इसमें गौर करिएगा अन्यथा आप ईश्वर पर विश्वास रखते हैं और ईश्वर की भक्ति करते हैं तो आपको नियमित रूप से अपना जो कार्य है वो करता रहे करते रहना है ईश्वर का ध्यान स्मरण करें और फालतू की चिंताएं भूल जाएं |

कनखजूरा का हाथ या पैर पर चढ़ना

दोस्तों कनखजूरा आपके हाथ या पैर पर चढ़ जाता है तो ऐसे में डरने की आवश्यकता नहीं है ऐसा देखना बहुत शुभ होता है और यदि ऐसा होता है तो इसका ये अर्थ होता है की जो अभी तक आपके काम टल रहे हैं बन नहीं रहे तो आने वाले भविष्य में वो काम बनेंगे और ऐसे में आप का आर्थिक फायदा होगा आपको सफलता मिलने के योग बनेंगे तो कनखजूरे का हाथ पांव पर चढ़ना शुभ माना गया है|

See also  शुक्रवार के दिन क्या करे या क्या नहीं, क्या खाना चाहिए क्या नहीं उपाय और टोटके

 कनखजूरा को घर से बाहर निकलते हुए देखना

 कनखजूरे को आप घर से बाहर निकलते हुए देखते हैं तो ये है अच्छा संकेत होता है इसलिए अर्थ होता है की आपके घर में सुख शांति आएगी सुख शांति और समृद्धि का वास होगा और जो भी परेशानियां थी वो कनखजूरा अपने साथ लेकर जा रहा है तो ऐसे में आपको खुश होना चाहिए चिंता की आवश्यकता नहीं है ये भी मतलब होता है की आपका राहु इस समय मजबूत है तो ऐसे में आपको किसी की बात का डर नहीं रखना है अपने मन के अंदर आपको कनखजूरा देखकर डरना नहीं चाहिए और कोशिश यही करेंगे कि उसे मारे नहीं है और घर से बाहर आप निकाल सकते हैं ऐसा करना शुभ होगा आपके लिए और आपके ग्रह को भी मजबूत करेगा ऐसा उपाय करना और कनखजूरा घर के अंदर यदि साफ घर के अंदर आपको दिखाई देता है तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है घर में समृद्धि आने का प्रतीक माना जाता है और यदि आपके मन में अभी भी कोई परेशानी है तो हमसे आप पूछ सकते हैं उसका जितना शीघ्र हो सका हम उसका जवाब देंगे|

 तो दोस्तों यह थी आज की जानकारी आशा करते हैं हमारी दी गई जानकारी आप का भला कर सके तो आज के लिए इतना ही, धन्यवाद| 

Leave a Comment