सपने में पीरियड्स होना या आना देखना मतलब sapne me mahwari hona dekhna

सपने में पीरियड होना या आना देखने का मतलब क्या कैसा होता है?

नमस्कार दोस्तों आज का लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक होने वाला है क्योंकि आज हम बात करने जा रहे हैं क्या होता है जब आप सपने में पीरियड होना देखते हैं और सपने में माहवारी आना या पीरियड देखने का सही अर्थ क्या और कैसा होता है शुभ या अशुभ जैसा की आप सभी को पता होगा कि सपने हमें इसलिए आते हैं ताकि हमें संकेत मिल सके कि भविष्य में हमारे साथ क्या अच्छा या बुरा होने वाला है तो आज हम बात करेंगे लड़कियों को यदि सपने में पीरियड आना दिखाई देता है तो इसका सही अर्थ या मतलब क्या होता है|  लड़कियों में पीरियड आना भगवान की देन होती है जो कि प्राकृतिक प्रक्रिया होती है यह प्रक्रिया संतान प्राप्ति के लिए जरूरी होती है तो सपने में यदि आपको  पीरियड आना दिखाई देता है तो इसके कई सारे मतलब हो सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने पीरियड को किस स्थिति में देखा है|  तो चलिए जानते हैं सपने में पीरियड देखने का क्या फायदा या नुकसान होता है|

Table of Contents

sapne mein period hona dekhna matlab

सपने में पीरियड देखना मतलब Sapne Mein Sapne Me Period dekhna 

जैसा कि हमने बताया कि पीरियड आना भगवान की देन होता है और नई संतान प्राप्ति का यह पहला चरण होता है इसलिए यदि आप सपने में पीरियड आना देखते हैं तो सपने में ऐसा देखने का मतलब बहुत शुभ होता है इसका अर्थ होता है कि आप कुछ नया करने वाले हैं या आपके जीवन में ऐसा कुछ नया घटित होने वाला है जिसके कारण आपके जीवन के अंदर सुख शांति और समृद्धि आएगी यदि आप कैरियर के लिए ट्राई कर रहे हैं या व्यापार धंधे के लिए तो ऐसे में आपको आने वाले समय में कुछ सफलता प्राप्त होगी और या कुछ आप ऐसा करने वाले हैं जो कि आपके जीवन को बदल कर रख देगा तो सपने में पीरियड देखना है शुभ माना जाता है|

See also  गोरा बच्चा कैसे पैदा हो के लिए क्या करना और खाना चाहिए?

प्रेगनेंसी में सपने में पीरियड्स देखना  Pregnancy me Sapne mein Periods Dekhna Matlab 

कुछ लोगों के अनुसार प्रेगनेंसी में यदि आप का पीरियड दिखाई देता है तो ऐसा देखना अशुभ संकेत होता है लेकिन इसका यह अर्थ बिल्कुल नहीं होता यदि आप प्रेगनेंसी में पीरियड आना देखती है तो इसका अर्थ होता है कि नए जीव की उत्पत्ति जल्द होने वाली है यानी कि आपको स्वस्थ और दोस्त संतान प्राप्त होगी प्रेगनेंसी में पीरियड देखना है यह भी बताता है कि आप इस समय मानसिक तनाव की स्थिति में हो सकती है लेकिन आपको  मानसिक तनाव बिल्कुल नहीं लेना और ऐसे में अपने आप को खुश रखने की कोशिश करनी है इसके अलावा प्रेगनेंसी में अपने खान-पान का और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा|

सपने में पीरियड का खून देखना Sapne Mein Period Ka Blood Dekhna 

सपने में यदि आप पीरियड का खून देखते हैं तो ऐसा  देखना आपको कई प्रकार के संकेत दे सकता है सबसे पहले तो अपने आप को स्वास्थ्य का ध्यान रखना है व्यर्थ में लड़ाई झगड़ा नहीं करना अपना और अपने घर वालों का विशेष रूप से ध्यान रखना है वैसे सपने में पीरियड का ब्लड देखना कोई नकारात्मक संकेत नहीं होता बस आपको सचेत करने के लिए होता है कि आप अपने जीवन में सचेत रहना है किसी को भी चाहे वह कितना भी आपका खास हो अपना फायदा नहीं उठाने देना|

 सपने में पीरियड्स नहीं होना  Sapne mein Periods nahi Hona Dekhna

सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं कि आपको पीरियड नहीं आ रहा इस कारण आप चिंता में है तो ऐसे में आप वास्तव में रियल लाइफ के अंदर किसी ना किसी चिंता से गुजर रहे हैं तो ऐसे में आपको चिंता मुक्त रहने की कोशिश करनी चाहिए इसके लिए आप अपनी परेशानी अपने परिवार वालों के साथ शेयर करें या फिर किसी अच्छे डॉक्टर की सहायता से अपनी परेशानी को कम करने की कोशिश करें खासकर यदि आप मानसिक तनाव डिप्रेशन में रह रहे हैं|  शारीरिक रूप से  रोग को लेकर परेशान हैं  तो ऐसे में रोग निवारण के उपाय आपको शीघ्र करने चाहिए|   दोस्तों कोई समस्या इतनी बड़ी नहीं होती जितना हम उस समस्या को बना लेते हैं तो ऐसे में कोई भी समस्या और मानसिक या शारीरिक उसको अपने परिवार वालों के साथ साझा करें और यदि शारीरिक रोग या कोई समस्या है तो उसे इलाज के द्वारा दूर करने की कोशिश करें किसी की बातों में ना आए|

See also  प्रेगनेंसी में सपने में शेर देखना मतलब लड़का होगा या लड़की

पीसीओएस की बीमारी होना Sapne mein PCOS ki Bimari Hona 

सपने में यदि आप ऐसा देखती है कि आप को पीरियड से जुड़ी कोई बीमारी हो गई है तो ऐसे मैं आपको अपने लैंगिक स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए अपनी साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आप को किसी प्रकार का कोई रोग होने का यह संकेत देता है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए इसके अलावा यदि आप किसी मानसिक परेशानी से गुजर रही है तो उसको दूर करने के आपको जतन करने चाहिए|

सपने में पीरियड में बहुत सारा खून बहना Sapne me period ka bahut sara blood dekhna

सपने में यदि या पीरियड का बहुत सारा खून बहते हुए देख रही हैं तो शास्त्र के अनुसार ऐसा देखना आपको यह सचेत करता है या संकेत देता है कि आपको आने वाले समय में सोच समझकर धन का खर्च करना चाहिए अन्यथा व्यर्थ में आपका धन चला जाएगा और आपके कुछ काम भी नहीं आएगा और सोच समझकर अपने कार्य क्षेत्र में आपको आगे बढ़ना चाहिए सही क्या है और गलत किया है इसका भलीभांति डिसीजन लेकर ही अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने की जरूरत है लापरवाही दिखाने पर काम धंधे व्यापार में आपको लॉस हो सकता है|

सपने में  सैनिटरी पैड खरीदना Sapne mein Period ke liye Pad Kharidna 

सपने में यदि आप सेनेटरी पैड खरीदते हुए अपने आप को देखती है तो इसका यह अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत अच्छे सुधार होने वाले हैं जिसके कारण आपका जीवन बहुत सुख शांति और समृद्धि में बीतेगा तो ऐसा सपना देखना बहुत शुभ होता है खासकर यदि आपको कोई रोग है तो  रोगमुक्ति का भी यह संकेत देता है  तो सपने में सेनेटरी पैड खरीदना पीरियड के लिए पैड खरीदना शुभ माना जाता है|

सपने में पीरियड्स का pad बेचना Sapne mein Pads Bechna 

यदि आपको ऐसा सपना आता है क्या पीरियड के लिए पैड बेच रहे हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके व्यापार धंधे आपके कामकाज में बहुत विस्तार होगा इसके अलावा आने वाले समय में आपको मनचाही उपलब्धि या सफलता मिलेगी  तो ऐसे में आपको खुश होना चाहिए कि आने वाला समय आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है|

See also  प्रेगनेंसी में सपने में सांप देखना मतलब लड़का होगा या लड़की

सपने में पीरियड्स बंद होना Sapne mein Periods Band Hona 

सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं कि आपके पीरियड रुक गए हैं या बंद हो गए हैं तो ऐसा देखना सेहत के हिसाब से अच्छा होता है कि आने वाले समय में आपकी परेशानियों का अंत होने वाला है और नए जीवन की अच्छे के लिए शुरुआत होने वाली है तो ऐसा सपना देखने से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि यह एक अच्छा संकेत होता है|

सपने में पीरियड्स की जगह जलन होना Sapne mein Periods ki Jagah Jalan Hona :

सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं कि आपके गुप्ता में जलन हो रही है या आप के गुप्तांग के अंदर दर्द हो रहा है तो ऐसा देखना आपको यह शक्ति देता है कि आप जीवन में किसी ना किसी चिंता को लेकर परेशान है या आपको आने वाले समय में कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है तो ऐसे में अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ख्याल रखें अपने घर वालों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए |

सपने में पीरियड में मिस होना Sapne mein Periods Miss Hona 

सपने में यदि या पीरियड कम ही सोना देखते हैं तो इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में आपको मानसिक शारीरिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है क्योंकि आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आगे चलकर इस्तेमाल करना है जिसके लिए आपको स्वस्थ रहने की आवश्यकता है तो आप हर मुसीबत के लिए अपने आपको तैयार रखें कोई भी समस्या यदि आती है तो उसका डटकर मुकाबला करें यदि आप ऐसा करते हैं तो कोई भी परेशानी आपका  कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी|

सपने में खुद को पीरियड होते देखना Sapne Mein Khud Ko Period Hote Dekhna 

सपने में यदि खुद का पीरियड होते हुए देखते हैं तो ऐसे में आपको परेशानी लेने की आवश्यकता नहीं जैसा कि हमने बताया पीरियड होना एक ईश्वरीय देन है तो ऐसे में आपको चिंता मुक्त रहने की आवश्यकता है कोई भी परेशानी यदि आपके जीवन में चल रही है तो उसको इग्नोर कीजिए और अपने जीवन का ख्याल रखें कि आपको जीवन में आगे क्या करना है इस तरह भरना है आपके लिए सही और गलत क्या है यह बातें मन में रखें और किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसे त्याग दें ऐसा करने से आने वाले समय में आपका वक्त बहुत अच्छा रहने वाला है|

 सपने में सैनिटरी पैड देखना Sapne Mein Sanitary Pad Dekhna 

जैसा कि आपने पहले बताया है कि सपने में पीरियड का पेड़ देखना बहुत अच्छा सपने माना जाता है तो ऐसे में आपको किसी प्रकार की चिंता है या दुख है तो उससे आपको मुक्ति पाने की कोशिश करनी चाहिए ऐसा आप घर परिवार वालों से सलाह मशवरा करके या फिर अपनी प्रॉब्लम अपने खास संबंधी या दोस्त को बता कर के मन हल्का कर सकते हैं वैसे यह सपना आपको शुभ संकेत ही देता है और कुछ अच्छा जीवन में होने का यह संकेत होता है तो ऐसे में आपको प्रसन्न रहना चाहिए और किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए|

सपने में मासिक धर्म होते हुए देखना sapne me mahwari hote dekhna 

सपने में यदि आप मासिक धर्म होते हुए देखते हैं तो ऐसा देखना बहुत ही शुभ या अच्छा शगुन माना जाता है क्योंकि  यह लड़कियों को या औरतों को मिला हुआ एक गिफ्ट होता है तो आने वाले समय में आपको कोई ऐसी उपलब्धि मिलने वाली है जो कि आपके लिए एक सरप्राइज गिफ्ट की तरह साबित होगी और आने वाले जीवन में आपके बहुत सारा सुख और समृद्धि आने का यह संकेत होता है तो ऐसे में आपको यह सपना आने पर खुश होना चाहिए|

 

Leave a Comment