लिंग पर लाल दाने, लिंग के टोपे की चमड़ी पीछे ना हो पाना
दोस्तों पुरुषों की में कई प्रकार की समस्याएं आती रहती हैं जिनमें से एक होती है Balanitis की समस्या इस समस्या में पुरुषों के लिंग में तेज जलन खुजली और जलन हो सकती है साथ में लिंग पर लाल दाने हो जाते हैं और पेनिस की आगे की चमड़ी में सूजन आ जाती है जिससे पीछे दिक्कत आती है साथ ही लिंग के टोपे पर भी लाल दाने हो जाते हैं लिंग के टॉप की जो चमड़ी होती है उसे पीछे करने में बहुत दर्द और समस्या महसूस होती है तो चलिए जानते हैं लिंग की आगे की चमड़ी में सूजन होना और लाल दाने होने के पीछे के कारण क्या होते हैं|
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि balanitis के कारण लिंग में सूजन खुजली और लाल दाने होने की समस्या आ जाती है जो की लिंग मुंड और लिंग मुंड के ऊपर की चमड़ी के ऊपर ज्यादातर होते हैं यह जो समस्या है एक प्रकार की लिंग की त्वचा में बैक्टीरिया या फंगल इन्फेक्शन होना या लिंग की त्वचा पर एलर्जी के कारण होती है और यह समस्या बहुत ही आम होती है यह समस्या किसी भी पुरुष को कभी भी हो सकती है और इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता साफ सफाई का ध्यान रखना होता है और इसे आसानी से आप cream द्वारा ठीक कर सकते हैं|
लिंग पर खुजली, टोपे और लिंग मुंड की चमड़ी पर लाल दाने होने के कारण
balanitis एक प्रकार की त्वचा से जुड़ी हुई समस्या है जिसके पीछे का कारण होता है लिंग की त्वचा में इन्फेक्शन या किसी कारण से इरिटेशन हो जाना लिंग की आगे की त्वचा पर लाल दाने और खुजली होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार से हैं
- लिंग की साफ सफाई पर ध्यान ना देना
- नहाते वक्त तेज खुशबूदार साबुन का लिंग के लिए करना
- लिंग के आसपास deo का इस्तेमाल करना
- संभोग के बाद लिंग की साफ सफाई का ध्यान ना देना
- एंटीबायोटिक्स, नींद की गोलियां, दर्द निवारक गोलियां आदि के side effect के कारण भी हो सकता है|
- गठिया रोग के कारण भी यह समस्या हो सकती है
- जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या होती है उनको यह समस्या बार-बार आती है
- टाइट अंडरवियर से रगड़ लगने के कारण
- STD जैसे सिफिलिस, trichomonas और gonorrhea आदि हो जाना|
- underwear से रगड़ लगने से हुआ skin irritation
- लिंग की त्वचा पर चोट लग जाना या इरिटेशन हो जाने के कारण
तो दोस्तों आपने देखा कारण कोई भी हो सकता है बस आपको अपने लिंग की साफ सफाई पर ध्यान देना है और कभी भी लिंग की त्वचा पर तेज खुशबूदार साबुन या परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं करना यदि आपको किसी प्रकार की समस्या जैसे डायबिटीज गठिया आदि है तो उसका इलाज आपको करवाते रहना चाहिए
Balanitis के लक्षण क्या होते हैं
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि balanitis के सबसे आम लक्षण होते हैं शिशन मुंड और उसके पीछे की तरफ लाल दाने हो जाना लिंग की चमड़ी में लाल दाने और सूजन आ जाना बार-बार खुजली होना खुजली के कारण बहुत बेचैनी रहना पेशाब करते समय दर्द या जलन की समस्या महसूस होना इसके कुछ प्रमुख लक्षण होते हैं यदि इसके इलावा आपको कोई गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं तो हो सकता है वह किसी अन्य गुप्त रोग के कारण हो तो ऐसे में एक बार आपको डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए आमतौर पर यह समस्या बहुत ही नॉर्मल होती है जिसके लिए आपको डरने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए तो चलिए जानते हैं लिंग पर खुजली लाल दाने और सूजन आने के लिए उपचार और जरूरी सावधानियां क्या होती हैं|
लिंग पर खुजली, लाल दाने और सूजन होने पर क्या करें | Prevention and Treatment for Balanitis
balanitis होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार होते हैं और सबसे मुख्य कारण होता है साफ-सफाई का ध्यान ना देना इसलिए आपको अपने प्राइवेट पार्ट को तेज साबुन या अन्य किसी खुशबूदार पदार्थ से नहीं धोना चाहिए कई बार ऐसा होता है कि आप लिंग की चमड़ी के नीचे की साफ सफाई पर ध्यान नहीं देते तो ऐसे में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है और आपके लिंग से जुड़ी फंगल या बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो सकती है जिसके कारण balanitis की समस्या हो सकती है तो ऐसे में आपको अपने लिंग की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए और इसके लिए आप नमक मिले हुए पानी का प्रयोग कर सकते हैं
यदि आपकी समस्या का कारण सोरायसिस है तो ऐसे में डॉक्टर आपको स्टेरॉयड युक्त क्रीम देता है जिससे कि आपको लिंग पर खुजली लिंग पर जलन लाल दाने होना की समस्या से छुटकारा मिल जाता है|
संभोग करने के बाद लिंग की साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए और यदि आपको बार-बार संभोग करने के बाद गुप्तांग में इंफेक्शन होने की समस्या हो रही है तो इसका अर्थ है कि आप अपने partner की जांच फंगल इंफेक्शन के लिए करवाएं हो सकता है कि आपका पार्टनर को फंगल या बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो|
डायबिटीज के कारण यह समस्या बहुत अधिक होती है तो अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए दवा का इस्तेमाल अवश्य करें|
जैसा कि हमने आपको पहले बताया की balanitis की समस्या के लिए डॉक्टर खुजली दूर करने की क्रीम लिख सकता है यदि आपके लिंग पर फंगल या बैक्टीरिया इन्फेक्शन है तो आपको एंटीबायोटिक या एंटी फंगल क्रीम लगाने की सलाह दे सकता है इसके अलावा डॉक्टर आपको स्टेरॉयड युक्त क्रीम लगाने की भी सलाह दे सकता है|
लिंग पर जलन खुजली लाल दाने होने का घरेलू उपचार
घरेलू उपचार में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है इसके लिए आपको लिंग की साफ सफाई का ध्यान देना होता है जैसे कि सिरके वाले पानी से लिंग की सफाई करना या नमक युक्त पानी से लिंग को साफ रखना इसके इलावा आपको दिन में एक दो बार लिंग पर तेज खुजली लाल दाने और सूजन होने की समस्या के अंदर एलोवेरा के ताजे पत्तों का रस लगाना चाहिए
balanitis लिंग पर खुजली होने के कारण बहुत सारे हो सकते हैं लिंग पर लाल दाने होना की समस्या बार-बार हो रही है तो ऐसे में आपको अपनी डाइट में दही, लहसुन, अदरक, एलोवेरा जूस, हल्दी वाला दूध आदि का सेवन समय पर करते रहना चाहिए ताकि आपका रोग प्रतिरोधक तंत्र मजबूत बन सके
नोट:- forederm नाम की क्रीम लगाने से लिंग पर लाल दाने खुजली जलन सूजन की समस्या से तुरंत आराम मिलता है लेकिन डॉक्टर से एक बार सलाह ले लेनी चाहिए|
कुल मिलाकर आपने देखा की balanitis यानी लिंग पर तेज दर्द सूजन खुजली लाल दाने पड़ना की समस्या बहुत नॉर्मल बात होती है लेकिन यदि आपको दो-तीन दिन के अंदर आराम नहीं मिलता तो डॉक्टर से अपनी जांच करवानी चाहिए हो सकता है कि कोई गंभीर गुप्त रोग हो गया हो तो लिंग बहुत ही सेंसिटिव जगह होती है तो ऐसे में कभी भी आपको इलाज लेने से परहेज नहीं करना चाहिएलिंग पर तेज खुजली, लाल दाने होना और सुजन के बारे में छोटी सी जानकारी| यदि आपको और भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में जरूर लिखें हम आपके प्रश्नों का शीघ्र अति शीघ्र उत्तर देने की कोशिश करेंगे तो आज के लिए इतना ही धन्यवाद|