लिंग वर्धक तेल – Pantanjali ling bada mota banane ka oil ki jankari
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज हर चीज में कंपटीशन हो रहा है फिर चाहे बात लिंग बढ़ाने की क्यों ना हो हर पुरुष या लड़का यह चाहता है कि उसका लिंग का साइज पहले से ज्यादा बड़ा और मोटा हो जाए और इसलिए लोग तरह-तरह के तरीके जो लिंग को बड़ा करने के लिए इस्तेमाल में ले जाते हैं यानी लिंग वर्धक उपाय और तरीके आजमाते ही रहते हैं लेकिन एक बात तो सत्य है कि यदि सही तेल का चुनाव करके लिंग की नियमित तौर पर मालिश की जाए तो लिंग के आकार लंबाई और मोटी में थोड़ी वृद्धि की जा सकती है तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि लिंग बड़ा लंबा मोटा करने वाला पतंजलि लिंग वर्धक तेल और तेल का नाम कौन सा होता है और कैसे इसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए लेकिन एक बात आप सोच लीजिए कि किसी भी लिंग वर्धक तेल चाहे वह पतंजलि का हो, बैद्यनाथ, dabur या किसी और कंपनी का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि हो सकता है कि किसी तेल से किसी को फायदा हो लेकिन जरूरी नहीं वह तेल आपको भी सूट करें|
क्या होता है लिंग वर्धक तेल कैसे करता है काम Ling vardhak tel kya hai
दोस्तों जो कोई तेल लिंग के आकार को बड़ा मोटा और पहले से ज्यादा लंबा बनाने की क्षमता रखता हो उसे तेल को लिंग वरदार तेल कहा जाता है ऐसे कई तेल है जो की प्रकृति ने हमें दिए हैं जैसे कि सरसों का तेल, अरंडी का तेल, तिल का तेल, नारियल का तेल, और भी कई लिंग वर्धक तेल जो कंपनियां बनाती है वह आप इस्तेमाल कर सकते हैं आज हम सबसे पहले बात करेंगे पतंजलि लिंग वर्धक तेल या तेल की जो की लिंग को बड़ा करने में मदद कर सके तो चलिए जानते हैं पतंजलि लिंग वर्धक तेल का नाम| Pantanjali ling vardhak oil name in Hindi.
Ling Bada Karne wala PATANJALI OIL : लिंग की तेल मालिश के फायदे
दोस्तों लिंग की मालिश करने से लिंग में मजबूती कठोरता आती है लिंग की नसों का ढीलापन दूर होता है लिंग स्वस्थ बनता है और स्वस्थ लिंग अपनी पूरी लंबाई और मोटी हासिल करने की क्षमता रखता है कुल मिलाकर लिंग वर्धक तेल से आपके लिंग की संपूर्ण सेहत को सुधारा जा सकता है तो पतंजलि लिंग वर्धक तेल का इस्तेमाल करके आप अपने लिंग की सेहत में सुधार कर सकते हैं और क्योंकि पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी है तो ऐसे में आपको साइड इफेक्ट की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बस आप नियमित तौर पर एक नियम बना ले मालिश करने के लिए और हफ्ते में दो-तीन बार यदि आप मालिश करते हैं तो आपका लिंग पहले से अधिक लंबा कठोर कड़क और मजबूत बन जाएगा तो यदि आप मजबूत कठोर लिंग पाना चाहते हैं तो नियमित तौर पर किसी अच्छे लिंग वर्धक तेल से अपने लिंग की मालिश करनी चाहिए यह ling को सेहतमंद रखने का एक सबसे सरल और किफायती
Patanjali Tejus Tailum Oil – लिंग बढाने वाला पतंजलि आयल
दोस्तों पतंजलि तेजस तेलम के अंदर जड़ी बूटियों और तेल पाए जाते हैं जो की आपके लिंग की नस-नस में शक्ति भरने में मदद कर सकते हैं और पतंजलि तेजस तेलम के अंदर कई लिंग वर्धक घटक पाए जाते हैं जैसे अरंडी का तेल, सरसों का तेल, बादाम अखरोट का तेल इसके इलावा कई प्रकार की जड़ी बूटियों और तेल का मिश्रण होता है तेज यही कारण है कि पतंजलि तेजस तेलम बहुत ही ज्यादा डिमांड में रहता है और यदि आप किसी लिंग वर्धक तेल की बात करेंगे तो सबसे पहले आपको पतंजलि तेजस तेलम का ही नाम सुनने को मिलेगा|
पतंजलि तेजस तेलम से अपने लिंग की नियमित मालिश करने से आपके लिंग की लंबाई चौड़ाई में बढ़ोतरी होती है और लिंग पहले से ज्यादा शक्तिशाली और मजबूत बन जाता है|
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का यह जो तेल है वह ज्यादा महंगा भी नहीं होता लेकिन आप कुछ हफ्ते इस्तेमाल करके अपने लिंग को लंबा मोटा और कड़क बन सकते हैं और अपने शादीशुदा जीवन का भरपूर आनंद ले सकते हैं फिर चाहे आपके लिंग के अंदर कमजोरी की समस्या किसी भी कारण से आई हो चाहे वह नशा हो या फिर जरूरत से ज्यादा मुथ मरने के कारण यह तेल आपके लिंग को सेहतमंद रखने का एक फिर रामबाण उपाय माना जाता है इसके अलावा भी कई प्रकार के लिंग वर्धक तेल मार्केट में मौजूद है तो चलिए जानते हैं उनके बारे में भी ताकि आपको यह जानकारी हो जाए की मार्केट में किस तेल का इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा अपने लिंग को बढ़ाने में करते हैं|
आयुर्वेदिक लिंग बढाने वाले तेल या लिंग वर्धक oil का नाम
Orgy Massage oil (Penis Growth Oil) :
Orgy लिंग वर्धक तेल से मालिश करने से लिंग की लंबाई और मोटाई में बहुत तेजी से बढ़ोतरी की जा सकती है इस तेल के अंदर कई लिंग वर्धक जड़ी बूटियों और तेल पाए जाते हैं जैसे सरसों का तेल और काली मिर्च केसर रिंग के अलावा दूसरे अन्य घटक जो इस तेल में गजब की शक्ति डाल देते हैं यह तेल भारत में और दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला लिंग वर्धक तेल है|
माली तेल से लिंग मालिश से बढ़ता है लिंग
माली तेल एक ऐसा तेल है जिसका इस्तेमाल करने से आप अपने लिंग की संपूर्ण सेहत में सुधार कर सकते हैं और किसी भी कारण से लिंग में ढीलेपन या नपुंसकता या नामर्दी के लक्षण आए हो आप आसानी से अपने लिंग को हेल्दी और पहले से ज्यादा बड़ा और मोटा बना सकते हैं तो इस तेल का भी इस्तेमाल करके आप देख सकते हैं क्योंकि यह भी दूसरे तेलों की तरह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तेल होता है जो भी अक्सर लिंग का मोटापा बढ़ाने में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है|
बैद्यनाथ श्री गोपालतेल
बैद्यनाथ श्री गोपाल तेल का इस्तेमाल करके आप अपने गुप्तांग की कमजोरी को आसानी से दूर कर सकते हैं और गुप्तांग की मजबूती को पहले से कई गुना अधिक बढ़ा सकते हैं यह एक आयुर्वेदिक नुस्खा है जो कि आपका लिंग की नस नस में शक्ति भर देता है इस तेल का इस्तेमाल करने से आप अपनी पूरी क्षमता से अपने शादीशुदा जीवन का आनंद प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की यदि कोई कमी है आपके लिंग के अंदर तो वह दूर हो जाएगी यहां तक की यह जो तेल है वह लिंग का टेड़ापन दूर करने में भी इस्तेमाल में लाया जाता है लेकिन यदि आपकी यह समस्या हो तो आप डॉक्टर से पूछ कर ही इस तेल का इस्तेमाल करें|
पतंजलि लिंग वर्धक तेल या ऑयल का इस्तेमाल
दोस्तों कोई भी तेल आपको यदि सूट करता है आपके लिए सही है तो ऐसे में आपको पूरा फायदा प्राप्त करने के लिए अपने हाथ या हथेली के ऊपर 10 से 15 बूंद अपने मनचाहे लिंग वर्धक तेल की डालनी चाहिए और पीछे से आगे की ओर हल्का दबाव देते हुए अपने लिंग की मालिश करनी चाहिए|
लिंग vardhak तेल से लिंग की मालिश हमेशा पीछे से आगे की ओर की जानी चाहिए और जब आप मालिश कर रहे हो तब आपको भूल से भी हस्तमैथुन नहीं करना है यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का फायदा नहीं होगा|
हफ्ते में काम से कम 2 से 3 बार आप तो लिंक की लिंक वर्धक तेल से मालिश करनी होती है लिंग पर जरूर से ज्यादा दबाव नहीं डालना है लिंग अपने आप बड़ा और मोटा बनता है ना कि ज्यादा दबाव या जरूर से ज्यादा लिंग को खींचने से कोई फर्क नहीं पड़ता उल्टा आपको चोट लग सकती है
लिंग वर्धक तेल चाहे पतंजलि डाबर बैद्यनाथ किसी भी कंपनी का हो यदि आपको फायदा मिल रहा है तो आप जरूर अपनी हफ्ते में दो-तीन बार किसी अच्छे लिंग वर्धक तेल से मालिश करें और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको जल्दी ही फायदे देखने को मिल जाएंगे लेकिन एक बार जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह एक बार अवश्य ले ले ताकि आपको किसी प्रकार का नुकसान या साइड इफेक्ट ना हो|
#पतंजलि_लिंग_वर्धक _तेल #lingvardhaktelkefayde #lingbadhanekatel #lingvardhakoilinhindi #patanjalilingvardhakoil #lingvardhaktelpatanjali #babaramdev #lingbadakaisekare