Virya ka rang pila hone ke reasons | वीर्य का पीला होना
दोस्तों हर किसी के मन में यही प्रश्न होता है खासकर लड़कों के मन में की वीर्य का सही रंग क्या होता है तो सबसे पहले हम हम आपको बता दें सीमेन यानि वीर्य का रंग सफ़ेद होता है लेकिन समस्या की बात तब होती है जब आप देखते हैं कि आपका वीर्य के रंग में परिवर्तन आ गया है और वीर्य का रंग पीला हो गया है और आप अब बेचैन हो गए हैं इसके पीछे का कारण जानने के लिए| वीर्य का पीलापन होने के पीछे कई कारण होते हैं जो की आमतौर पर नॉर्मल होते हैं और वीर्य का रंग समय-समय पर बदलता रहता है आपके खान-पान के कारण और अन्य कर्म से वीर्य का रंग हरा पीला लाल यहां तक की गुलाबी भी हो सकता है लेकिन आज हम जानेंगे की वीर्य का रंग पीला होने के कारण क्या होते हैं और आपको क्या करना चाहिए|
वीर्य का रंग पीला क्यों होता है?
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि कई कारण जिम्मेदार होते हैं वीर्य में पीलापन के पीछे उन्हें जानते हैं विस्तार पूर्वक
पुरुष की age बढ़ने का संकेत
दोस्तों कम ही लोगों को यह बात पता होगी कि जैसे-जैसे पुरुष या लड़के की उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे उसके वीर्य के रंग के अंदर परिवर्तन आता रहता है और बड़ी उम्र के पुरुषों में वीर्य का रंग हल्का पीले रंग का होता है तो यह एजिंग के कारण है इसके बारे में उपाय बताएंगे लेकिन एक बात हम बता देते हैं कि ऐसा होना बिल्कुल सामान्य बात होती है इसमें डरने की या घबराने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए|
वीर्य का रंग खान पान पर निर्भर कर सकता है
क्या आप यह बात जानते हैं कि आप जो खाते पीते हैं उसका असर आपके वीर्य के ऊपर पड़ता है जैसे कि यदि आप सल्फर युक्त कोई भी खाद्य पदार्थ कहते हैं जैसे प्याज, लहसुन, ब्रोकली आदि वह चीज जिसमें सल्फर की मात्रा पाई जाती है तो ऐसे में आपके वीर्य में पीलापन आ सकता है तो ऐसे में आप एक उपाय करना चाहिए कि जितना हो सके आप पूरे दिन में पानी पीने की मात्रा को बढ़ा दे तो ऐसे में वीर्य के रंग में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा|
मल्टीविटामिन का सेवन
दोस्तों आपने देखा होगा कि जब आप किसी मल्टीविटामिन का सेवन करते हैं तो आपके पेशाब के रंग में परिवर्तन आ जाता है और खास करके जब आप भी कंपलेक्स जैसे सप्लीमेंट का सेवन करते हैं तो पेशाब पीले रंग का आने लगता है तो यदि आप किसी सप्लीमेंट का सेवन कर रहे हैं तो हो सकता है उसके कारण आपके वीर्य का पीलापन आ रहा हो तो इसमें डरने की आवश्यकता नहीं है|
लम्बे समय तक मुठ या सम्बन्ध ना बनना
यदि आप शादीशुदा है तो यदि अपने लंबे समय से अपने पार्टनर के साथ संबंध नहीं बनाए हैं तो ऐसे में वीर्य का रंग पीला और दानेदार वीर्य निकलने लगता है ऐसा होना भी बहुत सामान्य है क्योंकि लंबे समय तक हस्तमैथुन न करने पर या संबंध न बनने पर वीर्य अंदर ही अंदर गाढ़ा होता रहता है तो ऐसे में आपको कोई भी आगे चलकर समस्या नहीं आती|
वीर्य में पेशाब मिलना
दोस्तों जब आप सख्लित होते हो यानी जब किसी लड़के या पुरुष का वीर्य निकलता है तो पेशाब की कुछ मात्रा वीर्य में मिल जाने के कारण वीर्य में पीलापन दिखाई दे सकता है तो ऐसे में वीर्य का रंग पीला होने से आपको किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता और ना ही डरने की कोई जरूरत|
स्वास्थ्य समस्या के कारण
यदि आपको पहले से ही कोई हेल्थ से जुड़ी समस्या है तो इसके कारण भी वीर्य का रंग पीला हो सकता है जैसे यदि आपके वीर्य का रंग पीला हरा या गोल्डन है तो इसके पीछे प्रोस्टेट में इन्फेक्शन की समस्या जिम्मेदार हो सकती है हार्मोन के असंतुलन के कारण भी ऐसा हो सकता है तो वायर का रंग लाल पीला हरा या बुरा हो तो ऐसे में आपको डॉक्टर से एक बार अपनी जांच अवश्य करवा लेनी चाहिए|
STD होने पर
STD यानि यौन रोग होने पर भी वीर्य के रंग पीला हो सकता है| एसटीडी यानि यौन रोग होने की स्तिथि में वीर्य में बदबू होना भी आम बात है| chlamydia की स्तिथि में अक्सर रोगी को वीर्य निकलते वक्त दर्द होता है| यदि आपको ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत आपको किसी अच्छे गुप्त रोग विशेषज्ञ से अपनी जांच करवानी चाहिए ताकि आगे चलकर यह बीमारियां आपको गंभीर नुकसान न पहुंचा दे|
वीर्य का रंग पीला हो तो क्या करें : सुझाव और उपाय
यदि आपका वीर्य पीला हो गया है, तो यह जानना जरुरी है कि इसके संभावित कारण क्या हो सकते हैं और इससे निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। यहां कुछ सुझाव और उपाय दिए गए हैं:
1. पर्याप्त पानी पिएं:
शरीर को हाइड्रेटेड रखना महत्वपूर्ण है। पर्याप्त पानी पीने से विषैले पदार्थ शरीर से बाहर निकलते हैं, जो वीर्य के रंग को प्रभावित कर सकते हैं।
2. संतुलित आहार लें:
स्वस्थ और संतुलित आहार का सेवन करें जिसमें फल, सब्जियां, और प्रोटीन शामिल हों। विटामिन सी और जिंक से भरपूर खाद्य पदार्थ वीर्य की गुणवत्ता को सुधार सकते हैं।
3. संक्रमण के लक्षणों को पहचानें:
यदि पीले वीर्य के साथ दर्द, खुजली, या दुर्गंध जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो यह संक्रमण का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक है।
4. नियमित व्यायाम करें:
नियमित व्यायाम न केवल समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य को भी सुधारता है।
5. Smoking और शराब से बचें:
धूम्रपान और अत्यधिक शराब का सेवन वीर्य की गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है। इनसे बचने का प्रयास करें।
6. तनाव को कम करें:
तनाव भी वीर्य की गुणवत्ता पर प्रभाव डाल सकता है। योग, ध्यान, और अन्य तनाव-निवारक गतिविधियों को अपने जीवन में शामिल करें।
7. चिकित्सा सलाह लें:
यदि उपरोक्त उपायों से सुधार नहीं होता है, तो डॉक्टर से सलाह लें। किसी अच्छे चिकित्सक से आपको सलाह ले लेनी चाहिए ताकि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या की पहचान की जा सके और उचित उपचार प्राप्त किया जा सके।
8. नियमित स्वास्थ्य जांच:
प्रजनन स्वास्थ्य के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं। यह संभावित समस्याओं की समय पर पहचान करने में मदद कर सकता है।
9. सख्त स्वच्छता बनाए रखें:
जननांगों की स्वच्छता बनाए रखें और साफ-सफाई का ध्यान रखें ताकि संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके।
10. आहार में सुधार:
खट्टे फलों का सेवन बढ़ाएं जैसे संतरा, नींबू आदि। ये विटामिन सी से भरपूर होते हैं और वीर्य की गुणवत्ता में सुधार कर सकते हैं।
इन सुझावों का पालन करके आप अपने वीर्य के रंग में सुधार ला सकते हैं और प्रजनन स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं। यदि कोई भी समस्या बनी रहती है, तो किसी अच्छे urologist से consult करें या सलाह लीजिये। यदि आपको अभी भी कोई प्रश्न आपके मन में उठ रहा हो तो हमसे कमेंट में लिखकर उसके बारे में जरूर पूछे ताकि हम आपको सही उत्तर दे सके तो आज के लिए इतना ही धन्यवाद|