Sapne Me Shivling Dekhna: सपने में शिवलिंग की पूजा करने का मतलब
Sapne Me Shivling Dekhne Se kya Hota hai : सपने कई प्रकार के होते हैं अच्छे और बुरे लेकिन यदि आप सपना के अंदर भगवान भोलेनाथ या उनसे जुड़ी वस्तुओं को देखते हैं तो ऐसा सपना बहुत ही शुभ माना जाता है सपने में शिवलिंग दिखाई देना है सपने में शिवलिंग की पूजा करना सपने में मंदिर में शिवलिंग को देखना सपने में भगवान शिव की मूर्ति देखना या फिर शिवलिंग देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। सपने में यदि आपको बार-बार शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो यह मानकर चलिए की भगवान भोलेनाथ की कृपा पर बनी हुई है ऐसे में उनकी छत्रछाया के कारण आपके जीवन में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते हैं अलग-अलग स्थितियों में सपने में शिवलिंग का आना आपको कैसे परिणाम देता है सपने में शिवलिंग का जलाभिषेक करना सपने में शिवलिंग को देखना क्यों शुभ होता है|
swapna shastra: sapne me shivling dekhne ka arth shivji ko sapne me dekhna
Sapne Me Shivling Dekhna: सपने में शिवलिंग की पूजा करने का मतलब
Swapna Shastra के अनुसार यदि आप सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए खुद को देखते हैं तो ऐसा देखना बहुत ही उच्च कोटि चाहे इसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में सफलता मिलेगी आपकी कोई अधूरी इच्छा या मनोकामना जल्दी ही भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से पूरी होगी इस समय आप पर भगवान भोलेनाथ महादेव की कृपा बनी हुई है जिसके कारण आपके जीवन में बहुत उन्नति आपकी होने वाली है अब जब आपको सफलता मिलेगी तो धन प्राप्ति होना भी निश्चित है तो ऐसा कभी ना सोचे कि आपको धन की प्राप्ति नहीं होगी तो वास्तव में सपने में शिवलिंग की पूजा करना या खुद को या किसी दूसरे को यहां तक की शिवलिंग की पूजा करते हुए देखते हैं तो आपको बहुत ही अच्छे परिणाम या शुभ परिणाम दिखाई देते हैं
सपने में शिवलिंग की पूजा करना और भी ज्यादा फलदाई होता है जब आप बार-बार सपने में शिवलिंग की पूजा करते हैं शिवलिंग का जल अभिषेक करते हुए देखते हैं या शिवलिंग पर beal पत्र चढ़ाते हुए खुद को देखते हैं ऐसे में आपको एक उपाय जरूर करना चाहिए सपना से अच्छे फल प्राप्त करने के लिए और वह है कि अगले दिन सुबह उठकर शिव मंदिर जाकर शिवलिंग के ऊपर आप जल चढ़ाएं बेलपत्र चढ़ाई ऐसा करने से आपको सपने के अच्छे परिणाम बहुत जल्दी दिखाई देने लगते हैं|
सपने में शिवलिंग का दिखना Sapne me Shivling ke darshan Hone ka Matlab
सपने में शिवलिंग का दिखना बहुत ही शुभ होता है खासकर उनके लिए जो भोलेनाथ के परम भक्त होते हैं ऐसे में आपको यह संकेत मिल रहा है कि भगवान भोलेनाथ ने आपकी पूजा अर्चना सुन ली है ऐसे में आपकी उन्नति होने वाली है भाग्य आपका पूरा साथ देगा भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलने से आपको जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी आपको उस कार्य में सफलता मिलना तय और भोले बाबा का हाथ आपके साथ है।
सपने में शिवलिंग पर पानी चढाने का अर्थ Sapne me Shivling par Pani Chadane ka Matlab
सपने में शिवलिंग पर आप पानी चढ़ाते हुए देखते हैं ऐसा यदि मंदिर के अंदर आप देखते हैं तो आपको वास्तव में शिव मंदिर जाकर पर एक बार पानी चढ़कर अपनी मनोकामना जरुर पूरी होने की कामना करनी चाहिए ऐसा करने से आपकी मनोकामना शीघ्र पूरी होती है कष्ट परेशानियों से मुक्ति मिलती है और जो आप जीवन में पाना चाहते हैं वह शीघ्र आपको मिल जाता है
सपने में सपरिवार भगवान शिव की पूजा करना
यदि आप अपने परिवार के साथ अपने परिवार में शिवजी या शिवलिंग की पूजा करते हुए खुद को देखते हैं या आप ऐसा देखते हैं कि आपको शिवजी की आरती सुनाई दे रही है तो इसका अर्थ है कि आपकी परेशानियां दूर होने वाली है जीवन में सुख शांति सौभाग्य आने वाला है और ऐसा जब होगा तो आपको वह सभी चीज प्राप्त होगी जिसकी आप जीवन में कामना रखते हैं
सपने में सफेद शिवलिंग देखना
सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन होना आपको यह बताता है कि आपको बहुत अधिक मात्रा में धान की प्राप्ति होने वाली है सभी प्रकार की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएगी ऐसे में आपका उधर होना निश्चित है और आपको खुश रहना चाहिए कि अब आपके बुरे दिन जाने वाले हैं धन की कमी जो आपके जीवन में बनी हुई थी वह दूर होगी जीवन में बरकत आएगी और आप वह सभी खुशियां पा सकेंगे जिनकी आप मां के अंदर इच्छा रखते हैं
सपने में शिव मंदिर जाने का मतलब
सपने में यदि आप खुद को शिव मंदिर जाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपको वास्तव में भी शिव मंदिर होकर आना चाहिए भगवान भोलेनाथ सपना के माध्यम से आपको यह संकेत भेज रहे हैं कि आपको एक बार उनके मंदिर में हाजिरी जरूर लगानी चाहिए आपके जीवन में से संघर्ष का दौर आपके जीवन से समाप्त होने वाला है और जल्द ही आपके जीवन में अच्छा समय आने वाला है|
तो दोस्तों आज आपने जाना सपने में शिवलिंग देखना पूजा करना कैसा होता है भगवान भोलेनाथ की कृपा मिलने का यह है संकेत होता है तो आपको अगले दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए शिव मंदिर जाना चाहिए शिवलिंग पर जल बेलपत्र चढ़ाने चाहिए धतूरा चढ़ाना चाहिए ऐसा करने से भगवान की कृपा आपके शीघ्र अति शीघ्र मिलती है और कोई भी इच्छा या मनोकामना आपकी अधूरी है तो वह पूर्ण हो जाती है