लिंग पर देसी घी के फायदे | लिंग पर desi घी लगाने से क्या होगा
दोस्तों आपने सुना होगा कि सदियों से देसी घी का इस्तेमाल शरीर की शक्ति और त्वचा की रंगत बढ़ाने के लिए किया जाता है देसी घी में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो की आपके शरीर और त्वचा के लिए बहुत ही जरूरी माने जाते हैं तो आज हम बात करते हैं कि लिंग पर देसी घी लगाने से क्या लाभ मिलता है लिंग पर देसी घी की मालिश करनी चाहिए या नहीं और क्या लिंग पर देसी घी लगाकर के संभोग करते हैं तो इससे क्या फायदे मिलते हैं कुल मिलाकर हमें यह जानना है कि लिंग पर देसी घी लगाने से क्या होता है|
सबसे पहले तो यह जान लीजिए की लिंग पर देसी घी लगाना बहुत ही सुरक्षित होता है और इसका किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता और यही कारण है कि लोग अपने लिंग पर देसी घी लगाकर मालिश करते हैं ताकि उनको नपुंसकता या नामर्दी की समस्या से छुटकारा मिल सके यानी कि उनकी जो लिंग की नसों की कमजोरी या लिंग का ढीलापन की समस्या दूर हो जाए|
यदि आयुर्वेद की बात की जाए तो लिंग की लगा हफ्ते में दो-तीन बार देसी घी लगा करके मालिश की जाती है तो ऐसे में आपके लिंग को कई प्रकार के फायदे मिलते हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन से फायदे होते हैं जो आपको अपने प्राइवेट पार्ट पर देसी घी लगाकर के मालिश करने से मिलते हैं|
लिंग पर घी लगाने के 6 फायदे? लिंग की मालिश देसी ghee से करने पर क्या होता है
लिंग पर देशी घी लगाने से मिलती है इन्फेक्शन से मुक्ति
जैसा कि आप सब जानते हैं लिंग की त्वचा बहुत कोमल होती है और उसे पर निरंतर आपका अंडरवियर और दूसरी चीजों से रगड़ लग जाती है जिसके कारण लिंग में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है इसके इलावा आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा को तो क्रीम या तेल लगा करके मॉइश्चराइजर कर लेते हैं लेकिन आपके लिंग की त्वचा को सही रखना भी आपकी जिम्मेदारी बनती है देसी घी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो की त्वचा की खुशी को दूर करते हैं जिससे की बार-बार लिंग की त्वचा पर इंफेक्शन होने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है|
लिंग पर घी के फायदे लिंग बनता है सुंदर गोरा
कई लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि लिंग का कालापन कैसे दूर किया जाए या लिंग तो अंग्रेजों की तरह गोरा कैसे बनाया जाए तो ling par ghee lagane ke fayde in Hindi यह होता है कि यदि आप नियमित तौर पर अपने लिंग पर देसी घी लगाते हैं तो देसी घी में मौजूद पोषक तत्व ठीक उसी प्रकार आपके लिंग में निखार लाते हैं जिस प्रकार आपकी त्वचा के लिए| यह लिंग को गोरा करने का उपचार नहीं है बल्कि लिंग को सेहतमंद रखने का तरीका है जिसे करने में आपको किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती|
पेनिस पर desi ghee लगाने के फायदे लिंग बनता है कड़क
यदि आप लिंग तो कर कड़क और कठोर बनना चाहते हैं तो इसका सबसे सरल उपाय यह होता है कि आप हफ्ते में दो बार अपने लिंग की 10 मिनट तक हल्के गुनगुने देसी घी से मसाज या मालिश करें ऐसा करने से लिंग की नसों में खून का दौरा बढ़ता है और लिंग की नसों में मजबूती आती है आपके प्राइवेट पार्ट का ढीलापन दूर होता है और इसके फल स्वरुप आपको मिलता है कठोर और कड़क लिंग जो की पाना हर पुरुष की तमन्ना होती है|
लिंग पर घी लगा के संभोग करने से क्या होता है
अक्सर लोग गलत तेल या गलत पदार्थ का इस्तेमाल संभोग करने के लिए करते हैं ताकि संभोग की क्रिया को आसान बनाया जा सके तो यदि आप सुरक्षित तरीका अपनाना चाहते हैं तो लिंग पर देसी घी लगाकर के संभोग करने से आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता और यह नुस्खा उन लोगों के लिए अच्छा रहता है जो की खास तौर पर पहली बार संभोग क्रिया करने जा रहे हो|
लिंग पर चोट लगने पर फायदा मिलता है
आपको शायद पता हो या ना हो लेकिन लिंग में भी फ्रैक्चर हो सकता है खासकर जब जरूरत से ज्यादा जोर लगा करके संभोग क्रिया या हस्तमैथुन किया जाता है इसके अलावा भी कई कारण हो जाते हैं कि लिंग में फ्रैक्चर हो जाए तो ऐसे में देसी घी लगाने से लिंग के उत्तकों निर्माण ठीक तरह से होता है और उनकी रिपेयर जल्दी होने में मदद मिलती है साथ में आपको लिंग में होने वाले सूजन दर्द जलन आदि से भी निजात मिलती है|
लिंग से गंदी बदबू नहीं आती
यदि आप अपने लिंग की साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते तो ऐसे में लिंग की त्वचा में बहुत जल्दी इंफेक्शन होने का खतरा रहता है जिसके कारण लिंग से बदबू आने की समस्या होने लगती है तो ऐसे में यदि आप लिंग पर देसी घी लगाते हैं तो लिंग से आने वाली गंदी बदबू से आपको छुटकारा मिल जाता है|
नोट:- बिना डॉक्टर की सलाह के लिंग पर देसी घी लगाना सही नहीं है क्योंकि हर किसी की त्वचा अलग होती है जरूरी नहीं कि यदि पांच लोगों को नुकसान नहीं हुआ तो आपको भी नुकसान ना हो इसलिए बेहतर यही होगा कि किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर से पूछ कर ही आप लिंग पर घी लगाने और लिंग की घी लगाकर मालिश करने के बारे में सोचें|
तो मेरे दोस्तों कोई भी चीज पहली बार आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसका थोड़ा सा ही इस्तेमाल आप करके देखें यदि आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान दिखाई देता है खासकर लिंग जैसी कोमल जगह पर तो ऐसे में उसे चीज का प्रयोग लिंग की त्वचा पर ना करें लिंग पर देसी घी लगाने से क्या होता है और आपके लिंग की देसी घी लगाकर मालिश करने से क्या लाभ मिलते हैं के बारे में हमने आपको ज्यादातर जानकारी दे दी है यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में लिखकर उसके बारे में जरूर पूछे|