लिंग पर कोलगेट पेस्ट लगाने से क्या होगा फायदे हैं या नहीं

लिंग पर colgate लगाने के से क्या होता है | कोलगेट के फायदे नुकसान लिंग के लिए क्या हैं?

दोस्तों शायद आपको पता ही होगा कि  ऐसे कई घरेलू उपचार होते हैं जिनको हम नियमित तौर पर इस्तेमाल करें हैं जो कि पहले से ही चलते आ रहे हैं लेकिन आजकल लोग  ऐसे घरेलू उपचारों पर भी भरोसा कर लेते हैं जो कि नहीं करने चाहिए  बात यह नहीं है कि लिंग पर कोलगेट लगाने से क्या होता है और इसके फायदे क्या होते हैं ऐसा करने से  हो सकता है कि किसी की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो  तो उनको ऐसे नुस्खे अपनाने से बचना चाहिए तो रही बात  लिंग पर कोलगेट पेस्ट  लगाने से क्या होता है तो आप यह पता होगा कि  सही समय पर लिंग की साफ सफाई न की जाए तो ऐसे में लिंग से बदबू आने लगती है  लिंग पर सफेद मक्खन जैसा पदार्थ  जमा होने लगता है और ऐसे में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है  इसके इलावा भी लिंग पर कोलगेट लगाने के दूसरे कुछ फायदे होते हैं जिनके बारे में हम चर्चा करने वाले हैं| 

लिंग पर कोलगेट लगाने

Ling par colgate paste lagane ke fayde in Hindi  से जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी जानने  से पहले  हम आपको यह जरूर बोलेंगे कि यदि आप लिंग पर पहली बार कोलगेट पेस्ट इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा करने से पहले एक बार किसी डॉक्टर की सलाह अवश्य ले ले  तो चलिए जानते हैं लिंग पर कोलगेट लगाने के लाभ क्या होते हैं और लगाने का तरीका क्या होता है|

See also  लिंग पर देसी घी लगाने के 6 फायदे Ling ki desi ghee se malish

 लिंग पर कोलगेट इस्तेमाल क्यों करते हैं लोग

 जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि लिंग की साफ सफाई न की जाए तो ऐसे में लिंग से बुरी गंदी स्मेल आना  और लिंग की चमड़ी में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है  और यदि आप अपने पार्टनर के साथ हैं तो आपको ऐसे में शर्मिंदा होना पड़ सकता है  इसके अलावा यहां तक कहा जाता है कि लिंग पर कोलगेट लगाने से लिंग की चमड़ी का रंग गोरा होता है यानी की लिंग का कालापन दूर होता है|  कोलगेट लगाने से  लिंग को वैसे तो कोई यौन रूप से फायदा नहीं होता  लेकिन साफ सफाई  के लिए कोलगेट इस्तेमाल की जा सकती है तो चलिए जानते हैं क्या होता है इसका सही तरीका|

लिंग पर कोलगेट लगाने का तरीका kaise use kare

 देखिए दोस्तों लिंग पर यदि आप कोलगेट लगते हैं तो ऐसे में लिंग की साफ सफाई आप कर सकते हैं और कई प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया  और इंफेक्शन पैदा करने वाली फंगस को आप दूर कर सकते हैं  लिंग पर कोलगेट लगाने का सही तरीका और इस्तेमाल करने की सही विधि यह होती है कि आपको अधिक कटोरी  गुनगुना पानी के अंदर  आपको उतनी कोलगेट डालनी है जितना आप ब्रश करने के लिए इस्तेमाल करते हैं या उसकी अधिक कोलगेट पेस्ट आप इस्तेमाल कर सकते हैं पानी के अंदर अच्छी तरह मिलने के बाद साफ हुई की मदद से  इस पानी के द्वारा अपने पूरे लिक की सफाई करने से लिंक पर जमा हुई गंदगी  और मक्खन दूर हो जाता है  और लोगों का तो ऐसा भी कहना है कि ऐसा  यदि आप नियमित तौर पर करते हैं तो लिंग का कालापन दूर करने में भी मदद मिल सकती है लेकिन हम आपको यही सलाह देंगे कि आप ऐसा करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें|

See also  पुरुषों के लिए सांडा तेल के फायदे, सांडा तेल क्या है कैसे इस्तेमाल करे जानकारी

 तो दोस्तों जैसा कि आपने जाना कि आपको यौन रूप से लिंग पर कोलगेट लगाने से कोई फायदा नहीं होता लेकिन लिंग को कई प्रकार की इन्फेक्शन और लिंग से आने वाली गंदी बदबू से आप  कोलगेट द्वारा आसानी से छुटकारा पा सकते हैं  और जैसा कि हमने पहले बताया  ऐसा छोटे बच्चों को बिल्कुल नहीं करना है  क्योंकि उनकी त्वचा बहुत नाजुक होती है और यदि आप बड़े हैं और आपको  त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है  तो इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने से बच्चे और अपने डॉक्टर से अपनी समस्या का इलाज करवाएं  ताकि आपको आपकी समस्या का सही उपचार मिल सके और आपको किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट ना हो|

Leave a Comment