हाथ पैर और तलवे में खुजली का मतलब क्या होता है शुभ या अशुभ

 हाथ पैर और तलवे में खुजली का मतलब  शुभ या अशुभ कैसा होता है

 दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि हाथ पैर या शरीर के किसी दूसरे हिस्से में खुजली होने के मतलब को ज्योतिष और समुद्र शास्त्र में शुभ और अशुभ से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि समुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर खुजली आने से आपको ऐसे संकेत मिलते हैं जो कि यह आपको पता करने में मदद कर सकते हैं कि आगे आप का समय कैसा रहने वाला है अच्छा या बुरा तो आज हम जानेंगे कि क्या होता है जब हाथ पैर या तलवे पर खुजली आती है तो आने वाले समय में आपके साथ क्या अच्छा या बुरा हो सकता है ताकि समय रहते आप संभल जाएं और उपाय करके अपने आने वाले समय को बदल सकें यदि समय शुभ है तो ऐसे में बदलने की जरूरत नहीं यदि आपको लगता है कि आपको अशुभ संकेत मिलता है तो ऐसे में आपको उपाय करने चाहिए तो आज हम जानते हैं कि हाथ पैर या तलवे में खुजली आना क्या संकेत देता है इसका क्या मतलब होता है अच्छा या बुरा यानी शुभ या अशुभ|

hath pair ke talwo par khujli aane ka matlab shubh ya ashubh kya hota hai

 अचानक होने लगे  हाथ पैर के तलवे में खुजली  तो क्या होगा

 दोस्तों इससे पहले के लेख में हमने बताया था कि बाएं हाथ पर खुजली आना ठीक होता है लेकिन दाएं हाथ पर लड़कों के यदि खुजली आती है तो धन लाभ के योग बनते हैं और भाग्य उदय होने का संकेत मिलता है इसी प्रकार लड़कियों के बाएं हाथ में खुजली आना शुभ होता है और दाएं हाथ पर खुजली आना ठीक-ठाक होता है यानी कि यदि आप सचेत है तो आपका कोई नुकसान नहीं होता बस आपको सचेत रहना है अपने विवेक शक्ति से कार्य करना है कि आपके लिए क्या सही है क्या गलत है आपको कहां खर्चा करना चाहिए था नहीं आज हम विशेष तौर पर जानेंगे कि  क्या होता है जब आपको पैर के तलवे या दाएं बाएं पैर पर खुजली आती है या दोनों हाथों में एक साथ खुजली आती है तो इसका अर्थ क्या होता है|

See also  गुरुवार के दिन क्या भूल से भी नहीं करना चाहिए और क्यों होगा बुरा

दाएं पैर में खुजली | Itchy Right Leg meaing in Hindi

 समुद्र शास्त्र के अनुसार राइट यानी दाएं पैर के तलवे पर यदि आपको खुजली आती है या दाएं पैर पर आपको खुजली बार-बार हो रही है तो इसका यह अर्थ होता है कि आने वाला समय आपके लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है ऐसे में आपको धन योग होने के प्रबल योग बनते हैं आने वाले समय में आपका भाग्य उदय होगा और कहीं दूर यात्रा पर जाने का आपको सौभाग्य प्राप्त होगा जो कि आपके अच्छे के लिए होगा स्टूडेंट को सफलता मिलेगी नौकरीपेशा और व्यापार वालों को इससे फायदा होगा तो कुल मिलाकर दाएं पैर में या तलवे पर आपको खुजली आती है तो इसका अर्थ बहुत ही शुभ फलदायक होता है|

 बाएं पैर में खुजली | Itchy Left Leg Meaning in Hindi

 यदि किसी के बाएं पैर में खुजली आती है या बाएं पैर के तलवे में खुजली आती है तो लेफ्ट टांग पर आने वाली खुजली को शुभ नजरिए से नहीं देखा जाता है ऐसे में कोई आपको लंबी यात्रा करनी है तो उस यात्रा को टाल देना ही बेहतर हो सकता है या फिर अपने आप ही आपकी यात्रा टल सकती है ऐसे में आपको सोच समझकर तारे करना है बिना मतलब के बिना किसी जरूरत के पैसे का खर्च नहीं करना अन्यथा आगे चलकर आपको समस्या आ सकती है तो खुजली आप संकेत देता है यह नहीं कि आपको फल ही मिल जाता है फल कब मिलता है जब आप जैसे कर्म करें तो बिना सोचे समय इस समय आपको खर्चा बिल्कुल नहीं करना है  अपने और अपने परिवार वालों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है  कुल मिलाकर आप हो इस समय सचेत रहने की आवश्यकता है बाकी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है|

See also  मंगलवार का दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं क्या खरीदें कैसा हो खाना पीना व्रत पूजा विधि नियम

दोनों हाथों में खुजली आने का मतलब | Itching in Both Hands Meaning in Hindi

 जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि लड़कों के दाएं हाथ पर खुजली आना शुभ होता है और लड़कियों के बाएं हाथ पर खुजली आना शुभ माना जाता है लेकिन क्या होता है जब आपके दोनों हाथों में एक साथ लड़का हो या लड़की के खुजली आती है तो समुद्र शास्त्र के अनुसार यदि आपके हाथ की हथेलियों पर खुजली आ रही है वह भी दोनों हाथों में तो इसका अर्थ होता है आने वाले समय में आप को बहुत अधिक धन लाभ मिलने वाला है  आपको आने वाले धन या जो भी आपको सुख सुविधाएं मिलती हैं उसका ख्याल रखना है बिना मतलब के अनावश्यक खर्चे नहीं करने हैं और अपने स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान देना होगा|

बिना मतलब  किसी की बात पर विश्वास ना करें

 लोग कहते हैं कि दोनों हाथों में खुजली आना बहुत बड़ी बीमारी आने का संकेत यान या नुकसान होने का संकेत माना जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको बस से धैर्य से काम लेना है और अपने पैसों का और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है ऐसा यदि आप करते हैं तो आपको किसी भी बात से डरने की आवश्यकता नहीं है और इसके लिए आपको एक चीज या एक उपाय करना चाहिए यदि आपको कोई भी अशुभ संकेत मिलता है तो उसी दिन से मतलब उसके अगले दिन से आपको ईश्वर की पूजा अर्चना शुरू कर देनी चाहिए जिसकी इस को मानते हैं उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए और अपने मंगल की कामना करनी चाहिए ऐसा करने से आने वाली भला निश्चित तौर पर जाएगी और आपका मंगल होगा 

See also  सोमवार का दिन क्यों खास होता है और इस दिन क्या करना चाहिए

तो दोस्तों, यह था एक छोटा सा लेख जिसने हमने आपको बताया कि क्या होता है जब बाएं दाएं हाथ या पैर में या दोनों हाथों में खुजली आती है तो इससे आपको क्या शुभ या अशुभ संकेत मिलते हैं यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो किसी अच्छे ज्ञानीपंडित से आप सलाम ले सकते हैं हमारी तरफ से हम यह चाहते हैं कि आपका सदैव मंगल हो भला हो और जो भी आप से जुड़े लोग हैं उनका भी मंगल हो धन्यवाद|

Leave a Comment