गुरुवार के दिन क्या भूल से भी नहीं करना चाहिए और क्यों होगा बुरा

गुरुवार के दिन क्या करना अच्छा नहीं माना जाता

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गुरुवार का दिन ब्रह्मा जी और बृहस्पति देव का दिन माना जाता है आज के दिन भाग्य जागृत करने के लिए और लंबी आयु करने के लिए आपको गुरुवार का व्रत रखने की सलाह दी जाती है कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो कि आपको आज के दिन विशेष तौर पर नहीं करने की सलाह दी जाती है यानी कि गुरुवार के दिन आपको कुछ कार्य करना वर्जित होता है अन्यथा आप को नुकसान देखना पड़ सकता है तो चलिए जानते हैं वह कौन से कार्य हैं जो गुरुवार के दिन  आप तो नहीं करने चाहिए हम आपको इसके पीछे के कारणों के बारे में भी बताएंगे और यदि मुनकीन हुआ तो उसके उपाय भी बताते चलेंगे|

guruwar ke din kya nahi karna chahiye

गुरुवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए वरना होगा बुरा

  1.  गुरुवार के दिन पुरुष हो या स्त्री हो बाल काटने से परहेज रखना चाहिए अन्यथा आपको यदि आप शादीशुदा हैं तो ऐसे में आपके संतान को बाधा उत्पन्न हो सकती है यहां तक कि इस दिन नाखून काटने की भी मनाही होती है  और यदि आप पुरुष हैं तो आपको शेविंग भी इस दिन नहीं करनी चाहिए
  2.  गुरुवार के दिन आप को जितना हो सके यात्रा करने से परहेज रखना चाहिए यदि यात्रा करनी बहुत जरूरी हो तो आपको घर से दही और जीरा खाकर ही बाहर निकलना चाहिए और कभी भी भूलकर भी दक्षिण पूर्व और नैऋत्य दिशा में यात्रा नहीं  करनी चाहिए|
  3. यदि दिन गुरुवार का है तो भोजन में जितना नमक है उतना ही आप तो खाना चाहिए उससे ज्यादा नमक ऊपर से कभी भी डालकर भोजन को नहीं खाना चाहिए नमक खाने से गुरु अस्त हो जाते हैं ऐसे में आपके लिए अच्छा नहीं होता और आपका स्वास्थ्य ऐसे में बिगड़ने की उम्मीद रहती है
  4. गुरुवार के दिन दूध और केला बिल्कुल नहीं खाना चाहिए ऐसा करना भी आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता
  5. गुरुवार के दिन विशेष तौर पर किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए या किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए खास करके गुरु पिता देवता दादा  और धर्म का तो बिल्कुल भी नहीं वरना आप पर भारी पड़ सकता है|
  6. गुरुवार के दिन घर में पहुंचा नहीं लगाना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो गुरु ग्रह अशुभ होते हैं और ऐसे में व्यक्ति को अपने भाग्य का साथ नहीं मिलता इसी प्रकार गुरुवार के दिन आपको कपड़े  भी नहीं धोने चाहिए|
  7. विशेष तौर पर गुरुवार के दिन आपको खिचड़ी खाने से मना ही की जाती है तो यदि इस दिन आप खिचड़ी खाना चाहते हैं तो ऐसा ना करें लेकिन यदि कोई बीमार है उसकी बहुत अधिक इच्छा है खिचड़ी खाने की तो आप उसे खिचड़ी दे सकते हैं ऐसा उनके स्वास्थ्य  को देखते हुए करना सही होगा
  8. गुरुवार के दिन महिलाओं को अपने बाल नहीं धोने चाहिए अगर वह ऐसा करती है तो ऐसा माना जाता है कि इससे गुरु ग्रह कमजोर हो जाते हैं इससे आने वाले समय में  सुख शांति समृद्धि में कमी आती है|
  9. गुरुवार के दिन भूल से भी पूजा पाठ से जुड़ी हुई सामग्री आंखों से जुड़ी हुई कोई वस्तु धारदार चीजें खरीदने से परहेज रखना चाहिए|
See also  रविवार का दिन - क्या करें क्या नहीं क्या खाएं क्या नहीं खाना चाहिए

 तो दोस्तों यह वह बातें हैं जो आप को विशेष तौर पर गुरुवार के दिन ध्यान में रखनी चाहिए और संभव हो आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से और आपकी श्रद्धा के अनुसार तो गुरुवार के दिन आप व्रत अवश्य रखें ऐसा यदि आप करेंगे तो आपको जीवन में वह सब कुछ मिलेगा जिसकी आपके जीवन में कमी है आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  यदि आप स्टूडेंट है तो सफलता पाने के लिए आपको सहायता मिलेगी और यदि आप स्त्री हैं तो आपके घर में सुख शांति समृद्धि का वास होगा तो जितना हो सके यह जो कार्य हमने बताए हैं वह गुरुवार के दिन ना करें और हो सके तो श्रद्धा अनुसार व्रत रखना ना भूलें|

Leave a Comment