घर पर बिल्ली का आना कैसा होता है? Ghar me billi marna
सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि यदि बिल्ली आपके घर में आती है तो वास्तव में इस शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि बिल्ली को भारतीय संस्कृति की बात की जाए तो माता लक्ष्मी जी का वाहन माना जाता है या एक रूप माना जाता है और यदि बात की जाए इसके परिणाम की तो घर पर बिल्ली का आना या बार-बार बिल्ली का घर पर आना बहुत ही शुभ संकेत होता है और ऐसे में आपको किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए ऐसा होना आपके घर परिवार में सुख शांति समृद्धि बढ़ाने का संकेत होता है| अब बात करते हैं घर पर बिल्ली का मरना कैसा होता है और घर पर यदि बिल्ली बच्चे देती है या घर पर बिल्ली के बच्चे आ जाते हैं कहीं से तो ऐसा होना शुभ होगा या अशुभ इसका परिणाम कैसा मिलने वाला है|
घर में बिल्ली का मरना कैसा होता है शुभ या अशुभ
नमस्कार दोस्तों और प्यारे मित्रों जैसा कि आप सभी जानते हैं बिल्ली को शुभ और अशुभ के साथ जोड़कर देखा जाता है भारतीय संस्कृति की बात करें तो बिल्ली को माता लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है और इसीलिए बिल्ली का घर पर आना शुभ माना जाता है काली बिल्ली घर पर आना जहां नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है वहीं सफेद बिल्ली का घर पर आना सुख शांति और समृद्धि लाता है हरी या भुरी बिल्ली आना ना तो शुभ होता ना अशुभ होता बस ऐसी बिल्ली यदि आपके घर पर आए उसे आप भूखी बिल्ली को खाने को जरूर दें ऐसा करने से आपके अच्छे कर्मों में बढ़ोतरी होती है और आपको पुण्य लगता है अब बात आती है
घर में बिल्ली मर जाए तो क्या होगा? Ghar me billi marna
यदि बिल्ली आपके घर मर जाए तो ऐसा क्या करना चाहिए आपको ताकि आपको पाप का भागी ना बनना पड़े तो ऐसे में आपको उस जगह पर गंगा जल छिड़क देना चाहिए और साफ सफाई करने के बाद गंगाजल जरूर छिड़क दें | घर की आप साफ सफाई कर दें और अंत में गंगाजल उसे जगह पर छिड़क दें और आप नमक का पूछा भी लगा सकते हैं यदि गंगाजल आपके पास ना हो कपूर जलाकर आप वातावरण को शुद्ध कर सकते हैं तो यह उपाय करने से जो नकारात्मक ऊर्जा फैली है आपके घर परिवार के अंदर बहुत दूर हो जाएगी और ऐसा करना अच्छा भी होगा आपके लिए|
घर में बिल्ली के बच्चे हो जाए तो कैसा होता है Ghar mein billi ka bacche dena
यदि आपके घर में बिल्ली बच्चे देती है तो उन बच्चों को मारे नहीं या भगाए नहीं आप किसी पशु प्रेमी को बुला कर के उनको दान कर सकते हैं ऐसा करने से आपके घर में एक तो बात पक्की है कि बिल्ली का घर पर बच्चे देना खुशहाली सुख शांति समृद्धि आने का प्रतीक होता है आने वाले समय में ऐसे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती लेकिन यह आपके लिए मुमकिन नहीं होगा
खासकर यदि आप पशु प्रेमी नहीं है या बिल्ली को पसंद नहीं करते कि उस बिल्ली और बच्चों को आप पाले तो ऐसे में यही बहतर हमारी सलाह है कि आप ऐसी बिल्ली और बच्चों को आप किसी पशु प्रेमी या जो लोग बिल्ली पालना चाहते हैं उन्हें दे दें लेकिन उनको कतई आप मारिए या उनका निरादर ना करिए ऐसा करना आपको पाप का भागी बनाता है|
आपको पता ही होगा हर कोई ज्यादातर जो विदेशी है वह बिल्ली को को पालना पसंद करता है यह अपनी अपनी सोच होती है कि आप उसे शुभ या अशुभ कैसे देखते हैं लेकिन कभी भी किसी भी जीव की घर पर आने पर आपको निरादर नहीं करना है
उसे मारना नहीं है उसकी हत्या नहीं करनी है यदि आप ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से आप किसी जीव की हत्या कर रहे हैं और इसके पाप का भोगी आपको बनना ही पड़ेगा कभी ना कभी तो ऐसा गलत कार्य कभी ना करें और जैसा आपका मानना है वैसे ही आप चलते रहे और कुल मिलाकर निरादर ना करें और हो सके तो यदि आप बिल्ली नहीं पालना चाहते तो किसी अन्य किसी पशु प्रेमी को वह दान कर दें लेकिन बिल्ली के साथ कभी भी आप गलत ना करें तो दोस्तों यह थी आज की जानकारी आज के लिए इतना ही धन्यवाद् |