Uses of Derobin cream in Hindi डेरोबिन क्रीम के फायदे नुकसान कंपोजिशन

डेरोबिन क्रीम क्या है what is derobin cream in Hindi?

derobin cream uses in Hindi – दोस्तों डेरोबिन क्रीमत्वचा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है जो की त्वचा की कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग में लाई जाती हैडेरोबिन क्रीम का इस्तेमाल या प्रयोग करने के लिए आपको डॉक्टर से पर्ची लिखवानी होती है इस क्रम में मुख्य घटक सैलिसिलिक एसिड, dithranol अभी पाए जाते हैं जो की त्वचा से जुड़ी हुई कई समस्याओं जैसे की सोरायसिस, डर्मेटाइटिस, एजिंग कील मुंहासे फोड़े फुंसी आदि को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है आज हम जानेंगे किडेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान क्या है इसके घटक क्या है इस क्रम में क्या पाया जाता है जिसके कारण यह क्रीम इतनी त्वचा संबंधी रोगों के लिए प्रभावशाली साबित होती है| 

Table of Contents

derobin  क्रीम के फायदे नुकसान कीमत

Derobin cream benefits side effects Uses in Hindi – के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है आज हम आपको बताएंगे कि डेरोबिन क्रीम के फायदे नुकसान इस्तेमाल करने का तरीका क्या होता है और कैसे यह क्रीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है खासकर उन लोगों के लिए जिनको डर्मेटाइटिस सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं हैं| सबसे पहले हम डेरोबिन क्रीम के फायदे जानेंगे उसके बाद हम चर्चा करेंगे कि इस क्रीम के अंदर कौन से घटक पाए जाते हैं यानी कि डेरोबिन क्रीम का कंपोजीशन क्या होता है और दोस्तों घटकों के कारण ही यह क्रीम इतनी फायदेमंद होती है तो घटकों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि इसका कौन सा घटक किस रोग के लिए लाभप्रद साबित होता है (आप पढ़ रहे हैं Derobin cream uses in Hindi)

डेरोबिन क्रीम के फायदे  Derobin cream benefits in Hindi

सबसे पहले डेरोबिन क्रीम के फायदे की बात की जाए तो इस क्रीम के कई फायदे होते हैं लेकिन इनमें से मुख्य फायदे निम्न प्रकार से हैं

सोरायसिस का इलाज के लिए डेरोबिन क्रीम के फायदे derobin cream for Psoriasis in Hindi

डेरोबिन क्रीम का सबसे पहला फायदा यह होता है कि यह सोरायसिस के इलाज के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद मरनी जाती है सोरायसिस एक ऐसी समस्या है जिसमें कि आपकी त्वचा की कोशिकाएं जो होती हैं वह बहुत तेजी से बढ़ने लगते हैं इस इस वजह से त्वचा पर स्केलिंग और सुख चलते बन जाते हैं शरीर के किसी के भी भाग परयह समस्या हो सकती है यह बहुत इरिटेटिंग त्वचा संबंधी रोग होता है लेकिनआपके लिए अच्छी बात है कि डेरोबिन क्रीम का इस्तेमाल करकेआप इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं|

See also  लिंग पर कोलगेट पेस्ट लगाने से क्या होगा फायदे हैं या नहीं

डर्मेटाइटिस के इलाज के लिए डेरोबिन क्रीम के फायदे यूजेस Uses of derobin cream For dermatitis treatment

सोरायसिस की तरह ही डर्मेटाइटिस भी बहुत इरिटेट करने वाली त्वचा संबंधी शिकायत होती है इस त्वचा संबंधी रोग के अंदर आपकी त्वचा पर लालिमा और सूजन उत्पन्न हो जाती है इसके अलावा त्वचा पर जलन के साथ-साथ छाले होने की भी समस्या हो जाती है यह छोटे-छोटे दाने द्रव और त्वचा की पापड़ी के साथ उत्पन्न होते हैं डेरोबिन क्रीम के अंदर ऐसी घातक पाए जाते हैं जो कि आपकोडर्मेटाइटिस की समस्या से छुटकारा दिलवाने में मदद कर सकते हैं|

खुजली कील मुंहासे झाइयों के इलाज में डेरोबिन क्रीम के फायदे Derobin cream benefits Dark sports and Pimples

डेरोबिन क्रीम का इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जाता है जैसे कि यदि आपकी त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली कील मुंहासे फोड़े फुंसी या झाइयों की समस्या उत्पन्न हो गई है डार्क स्पॉट की समस्या है तो इस क्रीम के एक्सोकॉलिटिक गुण और दूसरे त्वचा से जुड़े हुए गुण आपको इन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को बेदाग रखने में भी मदद कर सकते हैं|

फंगल इन्फेक्शन के लिए डेरोबिन क्रीम का इस्तेमाल Derobin cream for fungal infection 

डेरोबिन क्रीम का प्रयोग किया इस्तेमाल कई प्रकार की फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए भी होता है जैसे कि रिंगवॉर्म या अन्य प्रकार की फंगल इन्फेक्शन ऐसे में आपको डॉक्टर आमतौर पर डेरोबिन क्रीम और टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकता है तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी फंगल इन्फेक्शन किस प्रकार की है और आपको टैबलेट की जरूरत है या नहीं यह केवल डॉक्टर ही आपका सुनिश्चित करेगा|

Derobin cream uses in Hindi – इसके इलावा इसके त्वचा फ्रेंडली जो गुण होते हैं वह आपको कई प्रकार की त्वचा से जुड़ी हुई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं जिसमें से मुख्य होती हैं बुरे और काले त्वचा पर धब्बे की समस्या होना त्वचा पर संक्रमण होना यह आपकी त्वचा किसी क्रॉनिक रोग के द्वारा ग्रसित हो तो ऐसे में आपको काफी फायदा मिलता है|

डेरोबिन क्रीम के घटक Derobin Cream composition in Hindi

दोस्तों डेरोबिन क्रीम (derobin cream uses in Hindi)का जो कंपोजिशन होता है यानी कि इसमें कौन से घटक या इंग्रेडिएंट्स पाए जाते हैं यह भी जानना जरूरी है क्योंकि डेरोबिन क्रीम के फायदे और नुकसान इस बात पर निर्भर करते हैं कि इसमें क्या पाया जाता है जो कि स्क्रीन को इतना त्वचा संबंधी रोगों के लिए फायदेमंद बनता है तो चलिए जानते हैं कि डेरोबिन क्रीम के घटक कौन से होते हैं और इन घटकों के एक-एक करके फायदे भी जानेंगे|

See also  सोफ्रामाइसिन क्रीम के फायदे नुकसान Soframycin Skin Cream uses in Hindi

सैलिसिलिक एसिड (1.15% w/w) + डिथ्रानोल (1.15% w/w) + कोल टार (5.3% w/w) त्वचा के लिए लाभ और दुष्प्रभाव

डेरोबिन क्रीम के अंदर एक बहुत ही बढ़िया फॉर्मूलेशन होता है जिसमें सैलिसिलिक एसिड, डिथ्रानोल और कोल टार के संयोजन का उपयोग विभिन्न त्वचा स्थितियों के लिए किया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि डेरोबिन क्रीम के इतने सारे गुण और लाभ इस कारण होते हैं कि इसमें कौन से अच्छे त्वचा फ्रेंडली घटक पाए जाते हैं तो चलिए जानते हैं प्रत्येक घटक के फायदे क्या होते हैं| जानिए – Derobin cream uses in Hindi

सैलिसिलिक एसिड (1.15% w/w):

एक्सफोलिएशन: सैलिसिलिक एसिड एक बीटा हाइड्रॉक्सी एसिड (बीएचए) है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। एक्सोफिल लेट का मतलब यह होता है कि त्वचा की ऊपरी मृत्यु जो परत होती है उसे उतारने में मदद करता है और नई परत को ऊपर लाकर आपकी त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाने में मदद करता है इसी गुण के कारणडेरोबिन क्रीममुहासे और सोरायसिस जैसी त्वचा रोगों के लिए फायदेमंद होती है इसके अलावा सैलिसिलिक एसिड के सूजन रोधी गुण आपकी त्वचा से लालिमा सूजन जलन हटाने में मदद करते हैं|

डिथ्रानोल (1.15% w/w):

डिथ्रानोल, जिसे एंथ्रेलिन भी कहा जाता है, इस विशेष रूप से सोरायसिस के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह त्वचा कोशिकाओं के विकास को धीमा करके और सूजन को कम करके काम करता है। इसके इलावा इस घातक में त्वचा की कोशिकाओंके विकास को रोकने की क्षमता होती हैऔर इस विशेषता के कारण ही यह घातक या डेरोबिन क्रीम सोरायसिस के इलाज के लिए प्रभावी मानी जाती है|

कोल टार (5.3% w/w):

कोल तार  खुजली और सूजन कम करने में मदद करता है इसके कारण डेरोबिन क्रीमजो होती है वह सोरायसिस एक्जिमा डर्मेटाइटिस जैसी स्थितियों के इलाज में फायदेमंद मानी जाती हैइससे आपको सूजन खुजली और जलन से काफी राहत मिलती है|

  • कोल्ड तार का अन्य फायदा यह भी होता है कि यह आपकी त्वचा की सेल्स के विकास को धीमा कर देता है जिसके कारण आपको सोरायसिस जैसी स्थितियों का सामना करने में मदद मिलती है|

 

डेरोबिन क्रीम के फायदे नुकसान क्या है Derobincream side effects in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप जा चुके हैं कि डेरोबिन क्रीम के कई फायदे हैं लेकिन इस क्रीम को इस्तेमाल करने से नुकसान भी हो सकते हैं इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के अपने आप स्क्रीन का इस्तेमाल कभी ना करेंइस क्रीम के कुछ नुकसान निम्न प्रकार से हैं 

  • डेरोबिन क्रीम आपको त्वचा में जलन और लालिमा की समस्या पैदा कर सकती है खासकर उन लोगों को जिनकी त्वचा बहुत सेंसिटिव होती हैं
  • क्योंकि इस क्रम में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है तो प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता भाड़ सकती है तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करके आपकोसूर्य के आगे नहीं जाना चाहिए यानी कि सूर्य के प्रकाश में नहीं निकलना चाहिए अन्यथा त्वचा पर लालिमा सूजन या अन्य किसी प्रकार के त्वचा संबंधी शिकायतें आपको महसूस हो सकती हैं|
  • इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपके बिस्तर कपड़ों पर दाग धब्बे लगने की समस्या हो सकती है तो ऐसे में पुराने कपड़े पहनकर ही और पुरानी बेडशीट बदलकर ही इसका इस्तेमाल करें|
  • जिन लोगों को यह क्रीम सूट नहीं करती उनको एलर्जी रिएक्शन हो सकती है ऐसे में आपको डेरोबिन क्रीम का प्रयोग करने से परहेज करना चाहिए और डॉक्टर से पूछ कर कोई अन्य क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए|
  • डेरोबिन क्रीम त्वचा पर सूखापन ला सकती है ऐसे में आपको डॉक्टर से पूछ कर कोई अच्छा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल में लाना चाहिए|
See also  Vg-3 टेबलेट के फायदे नुकसान उपयोग क्या है Vg-3 tablet benefits Uses in Hindi

तो दोस्तों जैसा कि आपने जाना की डेरोबिन क्रीम के फायदे होने के साथ-साथ इसके कुछ दुष्प्रभाव या नुकसान भी हो सकते हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका या इसे प्रयोग करने का सही तरीका यही होगा कि आप डॉक्टर से पूछ कर ही इसका इस्तेमाल करेंऔर यदि आपको कोईगंभीर त्वचा संबंधी लक्षण नजर आता है इस क्रीम के इस्तेमाल करने के बाद तो ऐसे में तुरंत इसका इस्तेमाल रोककर अपने डॉक्टर के पास जाकर सही इलाज ले| derobin cream uses in Hindi

डेरोबिन क्रीम की कीमत या मूल्य Derobin cream price in Hindi

दोस्तों डेरोबिन क्रीम के मूल्य या कीमत की बात की जाए तो यह क्रीम 30 ग्राम मात्रा के अंदर आपको लगभग 120 रुपए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्राप्त हो सकती है यदि आप दो या दो से अधिक क्रीम एक साथ खरीदते हैं तो हो सकता है कि यह क्रीम आपको और सस्ती पड़ जाए तो ऑफलाइन खरीदने से अच्छा आप ऑनलाइन भी इस आर्डर करके मंगवा सकते हैं| 

डेरोबिन क्रीम के रिव्यू और इसके साइड इफेक्ट का इलाज या ट्रीटमेंट की जानकारी

दोस्तों डेरोबिन क्रीम के बारे में अलग-अलग लोगों के अलग-अलग रिव्यू या सलाह है तो ऐसे में आपको यह जानने की जरूरत होती है कि यदि आपको यह क्रीम इस्तेमाल करनी है तो कितने लोगों के अच्छे या सकारात्मक रिव्यू है इस क्रीम के बारे में यह आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं यदि बात डेरोबिन क्रीम के साइड इफेक्ट के इलाज या ट्रीटमेंट के बारे में आती है तो जैसा कि हमने आपको बताया कि आप किसी त्वचा रोग संबंधी विशेषज्ञ जिसकी देखरेख में आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं उनसे जाकर सलाह कीजिए और दूसरी दवाइयां वह डॉक्टर आपको लिख देगा ताकि आपको यदि यह क्रीम कोई साइड इफेक्ट या नुकसान देती है तो उसका आसानी से इलाज किया जा सके केवल यूट्यूब या ऑनलाइन देखकर आप इस स्क्रीन को अपने आप इस्तेमाल करने की गलती कभी ना करें|

Derobin cream uses in Hindi – जैसा कि आपने जाना की डेरोबिन क्रीम केगुण और उपयोग कई सारे हैंऔर इसके फायदे भी बहुत सारे हो सकते हैं यदि आपको यह क्रीम अच्छी तरह से सूट करें यदि सूट नहीं करती या आपकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है तो ऐसे में डॉक्टर से पूछ कर ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें हम तो यह बात अवश्य कहेंगे कि बिना डॉक्टर की पर्ची के इस क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि हो सकता है किसी एक व्यक्ति के लिए यह क्रीम फायदेमंद साबित होतो यह जरूरी नहीं होता कि आपके लिए भी यह क्रीम उतनी ही प्रभावी रहेगी इसलिए किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं|

Leave a Comment