सपने में भगवान का प्रसाद देखना का सही मतलब bhagwan ka prasad dekhna

 सपने में प्रसाद देखना कैसा होता है सपने में प्रसाद मिलने का अर्थ क्या है

दोस्तों  आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आप इसलिए आए हैं ताकि आपको यह पता चल सके कि सपने मैं प्रसाद देखना प्रसाद खाना या प्रसाद मिलने का सही अर्थ क्या होता है शुभ या अशुभ आपका समय कैसा रहने वाला है तो हम आपको बता दें सपने में प्रसाद कब मिलना स्वपन शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है यह उच्च कोटि का  स्वप्न होता है जो किस्मत वालों को ही आता है तो सपने में यदि आप अपने आप को प्रसाद खाते हुए या किसी के द्वारा प्रसाद मिलते हुए देख रहे हैं तो अलग-अलग स्थिति में इसका अर्थ और मतलब अलग-अलग होता है तो चलिए जानते हैं सपने में प्रसाद देखना प्रसाद खाना या प्रसाद मिलना  कैसा होता है और आप यदि सपने में बूंदी का लड्डू काया छप्पन भोग का प्रसाद देखते हैं यह भंडारे से प्रसाद मिलते हुए देखते हैं या प्रसाद का भंडारा लगते हुए देखते हैं तो इन सब सपनों का क्या अर्थ होता है विस्तार में हम जानते हैं|

Table of Contents

sapne mein prasad dekhna

सपने में भगवान का प्रसाद देखना sapne mein bhagwan ka prasad dekhna

सपने में यदि आप किसी मंदिर में भगवान का प्रसाद देखते हैं तो ऐसा देखना बहुत ही शुभ स्वप्न माना जाता है शॉपिंग शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति ऐसा सपना देखता है उसे कार्य क्षेत्र में तरक्की मिलती है उसको अपने व्यापार धंधे कैरियर में सफलता मिलती है और ऐसा सॉफ्ट देखना किसी भी व्यक्ति के जीवन को अच्छे की तरफ ले जाता है तो सपने में भगवान का प्रसाद देखना बहुत ही शुभ माना जाता है खासकर यदि कोई मंदिर में आप अपने आप को भगवान का प्रसाद लेते हुए या बनते हुए देखते हैं तो यह एक उच्च कोटि का स्वपन माना जाएगा तो इसके लिए आपको मन से खुशी रहनी चाहिए|

See also  प्रेगनेंसी में सपने में सांप देखना मतलब लड़का होगा या लड़की

सपने में भगवान को प्रसाद चढ़ाना sapne mein bhagwan ji ko prasad chdana

सपने में यदि आप भगवान को प्रसाद देते हुए देखते हैं या भगवान के सामने प्रसाद चढ़ाते हुए देखते हैं तो धन लाभ के आपको बहुत जल्दी योग बनने वाले हैं और कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है जिससे कि आपका भाग्य बहुत अच्छा हो जाएगा इसके अलावा ऐसा सपना देखना इच्छापूर्ति होने का भी संकेत होता है तो ऐसे में आपके कोई मन में अधूरी इच्छा मनोकामना है तो जल्द ही उसके पूरे होने का समय निकट आ रहा है तो ऐसे में आपको खुश रहना चाहिए

 सपने में भगवान का प्रसाद बनाना sapne mein bhagwan ji kq prasad banana

सपने में यदि आप तो अपने आप को भगवान का प्रसाद बनाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप कुछ ऐसा आदेश जीवन में करने वाले हैं जो कि आपके भाग्य को अचानक से बदल कर रख देगा ऐसा सपना देखना भी बहुत उच्च कोटि का स्वपन माना जाता है तो ऐसा सपना जो व्यक्ति देखता है उसके बारे न्यारे जल्दी होने वाले हैं यह इस बात का संकेत देता है तो ऐसे में आपको अपने कार्य क्षेत्र में लगे रहना है अपने कर्म पथ पर सही दिशा में सही जतन दिखाने हैं ऐसा करेंगे तो आपको जीवन में तरक्की पाने से कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती|

सपने में भगवान का प्रसाद बांटना sapne main prasad batna

सपने में यदि आप प्रसाद बांटते हुए अपने आप को देखते हैं तो आने वाले निकट भविष्य में आपको बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है और आपकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी हो जाएगी कि आप अपने साथ-साथ दूसरों का भी खुलकर भला कर पाएंगे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली है और आपके धन में काफी अच्छी मात्रा में बढ़ोतरी होने वाली है तो ऐसे में आप तो मन में खुशी रखनी चाहिए और ऐसा शुभ संकेत मिलने से आपका मन हमेशा प्रसन्न में रहना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा आने वाला समय|

See also  सपने में रोते हुए खुद को देखना कैसा होता है Sapne me apne aap ko rote dekhna

 सपने में प्रसाद खरीदना sapne mein prasad kharidna

सपने में यदि आप अपने आपको प्रसाद खरीदते हुए देखते हैं तो यह स्वप्न भी बहुत शुभ माना जाता है इसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपको ही नए कार्य की शुरुआत करेंगे जिससे कि आपके जीवन की दिशा बदल जाएगी अच्छे के लिए तो ऐसे में आपके घर परिवार में सुख शांति समृद्धि का योग बनने वाला है और इसके अलावा आपको कोई अच्छा समाचार भी सुनने में आ सकता है तो इसलिए यह समय और स्वप्न आपके लिए शुभ साबित होने वाला है|

सपने में भगवान का प्रसाद बेचना sapne mein prasad sell karna

सपने में भगवान का प्रसाद यदि आप अपने आप को बेचते हुए देखते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आप जीवन में कुछ अच्छे करने की कामना रखते हैं और ऐसा आप कर भी लेंगे यह कोई अशुभ स्वप्न नहीं होता लोग कहते हैं कि इसका मतलब अशुभ होता है लेकिन सपने में प्रसाद यानी कि शुभ वस्तु आप बांट रहे हैं तो ऐसे में इसका परिणाम  अशुभ नहीं बल्कि शुभ होता है|  बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको व्यर्थ में खर्चा नहीं करना अन्यथा आपकी परेशानी थोड़ी बहुत बढ़ सकती है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह स्वप्न आपके लिए बुरा साबित होगा जो इसका असली अर्थ है वह हमने आपको पूर्ण रूप से समझा दिया है|

 सपने में भगवान का प्रसाद खराब होना sapne mein prasad kharab hona

सपने में यदि आप खराब प्रसाद देखते हैं या सड़ा हुआ गला हुआ प्रसाद जैसे फ्रूट या बूंदी में फंगस लगी हुई देखते हैं या ऐसा प्रसाद खाते हैं तो आपको अपने स्वास्थ्य का इस समय विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए अन्यथा आपकी समस्या बढ़ सकती है और बाहर का आपको खाने से परहेज रखना है किसी भी हालत में घर परिवार में छोटे बच्चे हैं या माता-पिता है बुजुर्ग हैं तो उनको बाहर ही भोजन करवाने से परहेज रखना है अन्यथा आप को हेल्थ से संबंधित समस्या में पैसे खर्च में पड़ सकते हैं|

 सपने में भगवान के प्रसाद की चोरी करना sapne main prasad chori karna

सपने में यदि आप अपने आप को भगवान का प्रसाद चोरी करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी स्थिति अभी ठीक नहीं है आप मानसिक शारीरिक या आर्थिक रूप से परेशान है इसके लिए आपको अपने इष्ट का सच्चे मन से रोजाना सुबह उठकर मनन करना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा और धीरे-धीरे आपका मंगल होता चला जाएगा और आपकी हर स्थिति में सुधार जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा इसलिए इस सपने से आप सीख लीजिए आपको किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है सब कुछ समय के साथ बदल जाएगा|

See also  Sapne me Golgappe Dekhna - सपने में पानी पूरी देखने का मतलब

बहुत सारा भगवान का प्रसाद देखना sapne me bhandara dekhna

सपने में आप भंडारा होते हुए देखते हैं या बहुत सारा प्रसाद देखते हैं तो यह भी शुभ स्वप्न होता है ऐसा माना जाता है कि ऐसा देखने वाले के जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है या घर परिवार में कोई बड़ा फंक्शन होने का यह संकेत होता है जिसकी शादी नहीं हुई है हो सकता है उसे शादी का रिश्ता आ जाए आपके नए रिश्ते बनने शुरू हो जाए और या फिर आपके घर परिवार में ऐसा फंक्शन हो जिससे कि आपका आगे आने वाले समय में भाग्य उदय हो जाए तो ऐसे सपने देखने का अर्थ बहुत ही शुभ होता है तो ऐसे में आपको कुछ होना चाहिए|

सपने में मंदिर से या पंडित से प्रसाद मिलना का मतलब

सपने में मंदिर का पंडित या कोई आपको मंदिर का प्रसाद देता है तो इसका यह अर्थ है कि आपकी ईस्ट की कृपा आप पर इस समय बनी हुई है ऐसे में आप किसी भी काम में हाथ डालेंगे आपका काम बनता चला जाएगा वह भी बिना किसी मुसीबत या अड़चन के तो ऐसे में आपको नए कार्यों की शुरुआत करनी चाहिए मंदिर का प्रसाद मिलना बहुत ही शुभ संकेत है कुछ नया करने के लिए तो ऐसे में आपको कुछ अपने काम को अंजाम देना है तो उसके लिए आप प्रयत्न कर सकते हैं|

सपने में बूंदी का प्रसाद देखना कैसा होता है

सपने में यदि आपको बूंदी का प्रसाद मिलता है तो ऐसा सपना देखना बहुत शुभ होता है सपने में बूंदी का प्रसाद मिलता है तो इसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में आप पर आपके इष्ट की कृपा होने से आपको जीवन में कोई अच्छी सफलता मिलेगी और मेहनत का परिणाम आपको धीरे-धीरे मिलता ही चला जाएगा एकदम से मेहनत मिलने से आपको कम खुशी होगी लेकिन धीरे-धीरे मेहनत का परिणाम आपको जब मिलता चला जाएगा तो ऐसे में आपका मन अपने कार्य क्षेत्र में लगेगा जिससे आप और ज्यादा तरक्की करेंगे तो सपने में बूंदी का प्रसाद मिलना शुभ साबित होता है|

 सपने में लड्डू का प्रसाद मिलना कैसा होता है

सपने में यदि आप ऐसा देते हैं कि कोई आपको लड्डू का प्रसाद दे रहा है कोई पंडित या मंदिर से आपको लड्डू के रूप में प्रसाद मिल रहा है तो इसका अर्थ होता है आपको अपनी मेहनत का परिणाम एकदम से मिलने वाला है और जिससे कि आपको अचानक से सरप्राइस  मिलेगा जिससे कि आप एकदम से अचंभित हो जाएंगे तो अपने इष्ट को याद करते रहे अपने कर्म करते रहे यदि ऐसा करते हैं तो आपको अपने कैरियर में अपने व्यापार धंधे में अपनी जॉब में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता|

 

Leave a Comment