सपने मे भगवान से बात करना या भगवान को देखना का सही मतलब

सपने में भगवान को देखना और उनसे बात करना का अर्थ 

नमस्कार दोस्तों सपने में भगवान देखने से पहले आपको यह समझना होगा कि सपनों से हमें संकेत मिलते हैं जो यह पता करने में मदद करते हैं कि आने वाले भविष्य में और चल रहे वर्तमान काल में हमारे साथ क्या शुभ या अशुभ होने वाला है सपने में भगवान को देखना या भगवान से बात करना बहुत ही उच्च कोटि का स्वपन माना जाता है तो यदि आप सपने में भगवान के दर्शन कर लेते हैं तो ऐसे में आपके साथ क्या अच्छा या क्या बुरा होने वाला है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने भगवान को किस तरह से की स्थिति में देखा है|

sapne mein bhagwan dekhna

इस लेख में हम जानेंगे कि सपने में भगवान को देखना भगवान से बात करना यह सपने में भगवान को अलग-अलग स्थिति में देखना आपको किस तरह से कैसा फल देता है और आने वाले भविष्य में इसका असर आपके जीवन पर क्या होने वाला है तो चलिए जानते हैं सपने में भगवान से बात करना या भगवान देखने का सही अर्थ क्या होता है|

सपने में भगवान देखने का मतलब शुभ या अशुभ sapne mein bhagwan dekhna

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि सपने में भगवान देखना बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सपने में भगवान के दर्शन हो जाए तो इसका अर्थ होता है कि आपकी प्रार्थना इस समय भगवान स्वयं सुन रहे हैं तो ऐसे में आप जो भी मनोकामना मांगते हैं इन दिनों या आगे चलकर आने वाले दिनों में वह जल्दी पूर्ण हो जाएगी और आपको आपकी मेहनत के परिणाम शीघ्र मिलेंगे इस समय भगवान की छत्रछाया आप पर बनी हुई है तो ऐसे में आपका शुभ और मंगल ही होने वाला है तो ऐसे में आपको खुश होना चाहिए|

See also  सपने में बैंक देखना, बैंक जाना, बैंक में चोरी, बैंक में नौकरी या डकैती देखने का मतलब

सपने में भगवान देखना यह भी आपको इशारा देता है कि आने वाले समय के अंदर जो भी घर परिवार या कार्यक्षेत्र में आपको परेशानियां आ रही है उनका निवारण होगा और आपके जीवन में ढेर सारी  सुख शांति और समृद्धि आने का योग बनेगा|

सपने में भगवान से बात करते हुए देखना sapne me bhagwan se baat karna

सपने में यदि आप अपने आप को भगवान से बात करते हुए देखते हैं तो यह भी बहुत शुभ स्वप्न होता है इसका अर्थ होता है कि आने वाले जीवन में आपको अपने कार्य क्षेत्र व्यापार धंधे और कैरियर में सफलता मिलेगी और इस समय भगवान का आशीर्वाद आप के ऊपर बना हुआ है तो ऐसे में आपकी कभी भी हानि नहीं होगी किसी भी क्षेत्र के अंदर और ऐसा जब होगा तो आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे आर्थिक समस्याएं दूर होगी और आपका आगे आने वाले जीवन में उद्धार होगा जिससे कि आपके परिवार का भी उद्धार होने वाला है|

सपने में भगवान से बात करना उन लोगों के लिए भी अच्छा साबित होता है जिन लोगों की शादी नहीं हुई उनकी शादी जल्दी होने के योग बनते हैं और जिन भाइयों या बहनों की नौकरी नहीं लग पा रही है उनको जल्दी ही जोड़ते ऑफर आने लग जाते हैं तो ऐसे में सपने में भगवान से बात करना एक बहुत ही उच्च कोटि का  सपना माना जाता है|

सपने में भगवान गुस्से मे देखना sapne me bhagwan ko gusse me dekhna

दोस्तों सपने में यदि आप भगवान को गुस्से में देखते हैं तो इससे डरने की जरूरत नहीं है इसका अर्थ यह भी होता है कि आप इस समय किसी ना किसी मानसिक परेशानी में चल रहे हैं या कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं जो कि आपको नहीं करना चाहिए तो इसमें आपको अपनी विवेक शक्ति से कार्य लेना होगा कि आपके लिए आपके जीवन के लिए आपके परिवार के लिए और आपके अपनों के लिए क्या सही है और क्या गलत है तो ही सोच समझकर आपको आगे विचार करना है और सही पथ पर भरने की कोशिश करनी है और यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो अपने इष्ट की आराधना आज से ही करना शुरू कर दीजिए आपको निश्चित तौर पर कोई अच्छा रास्ता मिल जाएगा जिससे कि आपके जीवन में चल रही परेशानियों से आपको मुक्ति मिलेगी और थोड़ा कॉन्फिडेंस मिलेगा वे जीवन में  बढ़ने के लिए|

See also  सपने में सफेद कुत्ता काटने का मतलब शुभ या अशुभ कैसा होता है

सपने में भगवान उदास देखना sapne me bhagwan ko udas dekhna

सपने में भगवान यदि आपके कर्मों से उदास दिखाई दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जो कि आपको इस समय नहीं करना चाहिए या कोई ऐसा कार्य जैसे कि कोई काम आप कर रहे हैं जो कि आपका मन गवाही नहीं दे रहा है तो उस कार्य को करने से परहेज करें और यदि आप किसी प्रकार का कोई नशा करते हैं अपनों को दुख दे रहे हैं या अपनों को तंग कर रहे हैं तो ऐसा करने से बचें अन्यथा आपका नुकसान होगा तो यह आपको जगाने के लिए भगवान का संदेश है कि आप जाग जाइए और अपने दिमाग को सही जगह पर लगाएं और अपने कर्म पथ पर सही दिशा में चलने की कोशिश करें|

सपने में आप भगवान की पूजा करते हुए देखना sapne mein bhagwan ki pooja karte huye dekhna

सपने में यदि आप खुद को भगवान की पूजा करते हुए देखते हैं तो आज से ही रोजाना सुबह उठकर अपने इष्ट  या  जो भगवान आपके सपने में आते हैं  उनकी पूजा-अर्चना करनी शुरू कर दीजिए ऐसा यदि आप करते हैं तो आपके  ऊपर जल्दी से उस भगवान या आपके इष्ट की कृपा बन जाएगी जिसे आपने सपने में देखा है तो ऐसा होना आपके लिए बहुत ही शुभ परिणाम लेकर आएगा और आपको आपके सपने का फल जो है बहुत जल्दी मिलेगा जिससे कि बहुत जल्दी आपके जीवन में सुख शांति समृद्धि आएगी|

सपने में भगवान को फूल की माला चढ़ाना sapne me bhagwan ko foolmala chadhana

स्वपन शास्त्र के अनुसार यदि आप भगवान को कुछ अर्पण करते हैं या फूलों की माला चढ़ाते हुए अपने आपको देखते हैं भगवान को आप कुछ अर्पित करते हुए अपने आप को सपने में देखते हैं तो इसका अर्थ है कि भगवान ने आपकी प्रार्थना सुन ली है और आपको आपकी मनोकामना जल्दी पूर्ण होने का सौभाग्य प्राप्त होगा|  तो यदि आपकी कोई अधूरी इच्छा है तो उसका जल्द पूरा होने का समय आ गया है तो ऐसे में आपको  खुश रहना चाहिए|

See also  सपने में चमगादड़ दिखाई देने से जुड़े 12 शुभ अशुभ मतलब Bat in dream meaning in Hindi

सपने में भगवान की टूटी हुईं तस्वीर या मूर्ति देखना कैसा होता है 

सपने में यदि आप अपने भगवान की टूटी हुई तस्वीर या मूर्ति देखते हैं तो ऐसा सपना अच्छा नहीं माना जाता ऐसे में आपको अपने इष्ट किया जिस भगवान की टूटी हुई मूर्ति रखी है उनकी जल्दी से जल्दी पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी देनी चाहिए ताकि यदि भगवान किसी कारण से आपसे रूस्ट है तो वह आपसे प्रसन्न हो जाए और आपका कुछ भी अमंगल ना हो पाए तो ऐसे में आपको पूजा अर्चना का ही सहारा लेने की हम सलाह देते हैं|

सपने में भगवान से आशीर्वाद लेते हुएं देखना sapne me bhagwan ka ashirwad lena

सपने में यदि आप अपने आप को भगवान का आशीर्वाद लेते हुए देखते हैं तो आने वाले समय में आपको धन लाभ पाने से कोई नहीं रोक सकता इसके अलावा आपके जीवन के अंदर सुख शांति समृद्धि आने का यह योग देता है भगवान का आशीर्वाद लेते हुए देखना बहुत कम व्यक्तियों को ही नसीब होता है और जिसे यह नसीब हो जाए उसका भाग्य बहुत जल्दी खुल जाता है और भाग्य उदय होने के कारण हर काम बनता ही चला जाता है और जिसकी कार्य क्षेत्र से व्यक्ति जुड़ा हो उसमें निश्चित तौर पर सफलता मिलती है|

तो दोस्तों जैसा कि आप देख सकते हैं कि सपने में अलग-अलग स्थितियों में भगवान को देखना आपको अलग-अलग परिणाम देता है और  यही स्थिति आपको यह समझने पर मदद करती है कि आपको कि स्थिति में भगवान को देखने पर शुभ संकेत मिलते हैं और किस स्थिति में भगवान को देखने  से  अशुभ या अमंगल होने के संकेत मिलते हैं|

कुल मिलाकर आपको अपने मन को सही रखना है और भगवान की नियमित तौर पर पूजा अर्चना करते रहना है ऐसा करेंगे तो आपका अमंगल तो नहीं होगा लेकिन आपका आगे आने वाले जीवन में जल्दी ही मंगल ही मंगल होता चला जाएगा और यही हमारा आज तक का अनुभव कहता है तो अपना ख्याल रखें और यदि आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है या आपने भगवान को किसी अन्य स्थिति में देखा है तो हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं और आपको कैसा परिणाम मिला इसके बारे में भी हमें जानकारी दें और यदि आपको जानना चाहते हैं तो हमसे निसंकोच कभी भी आप पूछ सकते हैं हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं|

 

Leave a Comment