लिंग (पेनिस) पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है Malish ke fayde aur sahi tarika

Ling par sarso ka tel lagane se Kya hoga fayde nuksan jankari in Hindi

जिस प्रकार आप सभी को पता है कि  यदि हमें शरीर को बलशाली  मजबूत और ताकतवर बनाना है तो हमें कसरत करनी होती है  ठीक उसी प्रकार यदि हम अपने लिंग penis  को मजबूत शक्तिशाली और कठोर बनना चाहते हैं तो उसकी भी मालिश के द्वारा वर्जित करवाना जरूरी हो जाता है खासकर उन लोगों के लिए  जिन जो लिंग के ढीलेपन और नसों की कमजोरी की समस्या को झेल रहे हैं  यह तो सभी जानते हैं कि अकेले पानी या हाथों से लिंग की मालिश नहीं की जा सकती तो लिंग की मालिश करने का सबसे सही तरीका होता है सही तेल का चुनाव करना  और जब लिंग मालिश के लिए सबसे अच्छे लिंग वर्धक तेल की बात आती है तो सरसों के तेल का नाम सबसे पहले आता है|

ling par sarso ka tel

 लिंग पर सरसों का तेल लगाने के बहुत सारे फायदे होते हैं  क्योंकि  सरसों के तेल में जरूरी पोषक तत्व और ओमेगा फैटी एसिड पाए जाते हैं  जो कि  लिंक आपके लिंग की त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं खुशी की समस्या को दूर करते हैं खुजली को होने नहीं देते और आपको कई प्रकार की इन्फेक्शन से बचाने में मदद करते हैं इसके अलावा लिंग पर सरसों का तेल लगाने से नसों की कमजोरी की समस्या और पेनिस में ढीलापन होने की समस्या को जड़ से खत्म भी किया जा सकता है|

लिंग पर सरसों का तेल लगाने से क्या होता है? Penis Mota Lamba Hoga ya nahi?

 देखिए दोस्तों सबसे बड़ी भूल यह होती है कि हम अपने शरीर के हर हिस्से को बेहतर बनाना चाहते हैं ताकि हम तंदुरुस्त दिख सके लेकिन लिंग पर किसी का ध्यान नहीं जाता क्योंकि हम लिंग  के की सेहत के बारे में तभी सोचते हैं जब हमें उसकी जरूरत होती है यानी कि संभोग के समय और ऐसे में शरीर का सबसे जरूरी अंग जो हमारी generation को आगे बढ़ता है   तो इसलिए यदि आप पहले से अधिक लंबा मोटा कठोर कड़क और तंदुरुस्त  लिंग पाना चाहते हैं तो उसकी वर्जिश करवाना जरूरी है और लिंग की एक्सरसाइज करवाने का सबसे अच्छा तरीका होता है किसी अच्छे तेल जैसे कि सरसों के तेल से लिंग की मालिश करना| 

 लिंग की जब आप मालिश करते हैं तो लिंग में खून का दौरा भी बेहतर बनता है और लिंग की नसों में कमजोरी की समस्या दूर हो जाती है लिंग की लंबाई मोटाई और मजबूती में आपको आश्चर्य जनक फायदे दिखाई देते हैं और जब ऐसा होता है तो लिंग अपनी पूरी क्षमता से  खड़ा हो पता है और ऐसे में जिन लोगों को  लिंग में ढीलापन नपुंसकता नामर्दी या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या है उनको काफी मदद मिलती है इसलिए लिंग पर सरसों के तेल की मालिश आपको हफ्ते में एक दो बार अवश्य करनी चाहिए|

क्या सरसों का तेल penis पर लगाने से शुक्राणु या वीर्य badhte है?

 दोस्तों कुछ प्रश्न हमें भी सुनकर आश्चर्य होता है कि लोग इस भ्रम में रहते हैं खासकर यूट्यूब वीडियो देखकर की लिंग पर सरसों का तेल लगाने से वीर्य और शुक्राणु की संख्या भी बढ़ती है ऐसा कुछ नहीं है दोस्तों सही ज्ञान  से आपको अवगत करवाना हमारी पहली जिम्मेदारी है  लिंग पर सरसों का तेल लगाने से शुक्राणु और वीर्य की संख्या में कोई भी परिवर्तन नहीं आता है लेकिन आपको इसके फायदे अवश्य मिलते हैं क्योंकि  आपकी लिंग की कमजोरी की समस्या दूर होती है लेकिन एक बात तो पक्की है कि यदि भोजन में आप सरसों के तेल का सेवन करते हैं तो ऐसे में आपको आपको जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं जो की  शुक्राणुओं को पोषण देने में मदद करते हैं और जिससे कि आपका वीर्य का गाढ़ापन बढ़ता है और वीर्य में पतलापन की समस्या दूर होती है|

See also  शीघ्र स्खलन रोकने की पतंजलि दवा का नाम Shighrapatan ki medicine in Hindi

पेनिस या लिंग पर कौन सा सरसों का तेल लगाएं?

 देखिए दोस्तों जैसा कि आज का समय है तो बाजार के अंदर केमिकल मिला हुआ  सरसों का तेल बहुत आने लगा है जिससे कि आपको लिंग पर सरसों का तेल लगाने से बहुत तेज जलन की समस्या हो सकती है और आपके लिंग की चमड़ी को भी नुकसान हो सकता है  तो ऐसा तेल इस्तेमाल करने को ध्यान रखना चाहिए कि आप के पास अच्छा सरसों का तेल है या नहीं दूसरी बात यह की लिंक जैसी कोमल जगह पर इसका इस्तेमाल करने से पहले आप अपने हाथ या पर की त्वचा पर थोड़ी देर इसको लगाकर टेस्ट करें कि इस तेल से आपकी चमड़ी को जलन होती है या नहीं फिर हल्की मात्रा ही लिंग पर लगाकर देखें और एक बूंद या दो बूंद और यदि फिर भी कोई समस्या ना हो तो आप उसे तेल का इस्तेमाल करें लेकिन तेल शुद्ध हो तो सबसे अच्छा फायदा मिलेगा|

लिंग पर सरसों का तेल लगाने का सही तरीका | pensi par sarso ka tel kaise lagaye

 पेनिस या लिंग पर सरसों का तेल लगाने से आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं लेकिन वह तभी मिलते हैं जब आपको लिंग पर सरसों का तेल लगाने का सही तरीका या प्रयोग करने की सही विधि मालूम हो  लिंग पर सरसों का तेल लगाने से पहले अपनी हथेलियां पर सरसों के तेल की कुछ बंदे लें  और नीचे से ऊपर की तरफ हल्का दबाव देते हुए मालिश आपको करनी है वह भी कुछ मिनट तक लेकिन एक बात आपको पूरी तरह से ध्यान रखती है की मालिश करते समय आपको मुठ नहीं मारनी यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको फायदे होने की जगह नुकसान हो जाएगा|

See also  लिंग की मालिश नारियल तेल से करने के फायदे ling par nariyal tel lagane se kya hota hai

 तो ऐसे में बचने के लिए आपके बीच-बीच में मालिश को रोककर ही बाद में जब लिंग आधा बैठ जाए उसके बाद ही आपको मालिश दोबारा शुरू करनी है ताकि वीर्य ना निकल सके और ऐसा यदि आप करते हैं हफ्ते में दो-तीन बार तो यकीन मानिए आपकी हस्तमैथुन करने की लट या आदत भी काम हो जाएगी आपको  सेल्फ कंट्रोल भी मिलने लगेगा अपने ऊपर और जो लोग ज्यादा muth marne की समस्या से परेशान है  उनको भी यह तरीका जरूर अपनाना चाहिए|

लिंग पर सरसों का तेल कब लगाना चाहिए? Penis ki sarso tel ki malish

 लिंग पर सरसों के तेल की मालिश करने का सबसे सही समय होता है रात को सोने से पहले और यदि आप ऐसा करते हैं और  सुबह उठकर आप स्नान आदि करके कुछ देर कसरत करते हैं शरीर की तो ऐसे में आपको और भी अधिक फायदा मिलेगा और ऐसा  यदि आपको लगता है कि आपको अपने लिंग को धोने की जरूरत है तो अच्छे किसी सौम्या कोमल मेडिकेटेड साबुन का ही इस्तेमाल अपने लिंग की त्वचा को धोने के लिए करें तेज खुशबूदार साबुन से कभी भी लिंक को धोना नहीं चाहिए|

सरसों का तेल लिंग के लिए कितने दिनों में फायदा करता है?

 लिंग पर सरसों का तेल लगाने से आपको फायदा एक दो हफ्ते में दिखाई देना शुरू हो जाता है और आपको यह हफ्ते में दो-तीन बार ही करना होता है जरूर से ज्यादा मालिश करने से लिंग की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है  बस कुल मिलाकर लिंग जैसी कोमल जगह पर आपको जरूर से ज्यादा जोर आजमाइश नहीं करनी है  और जितना हो सके अपनी हस्तमैथुन करने की आदत को रोकने की कोशिश करनी है भले ही शरीर अपने आप ही  नाईट फॉल के द्वारा वीर्य को निकाल दे लेकिन आप अपने ऊपर कंट्रोल करना सीख जाएंगे|

See also  लिंग पर जैतून का तेल लगाने से क्या होता है ling par jaitun ka tel ke Labh

तो दोस्तों आज आपने जाना की सरसों के तेल से लिंग की मालिश करने के क्या फायदे होते हैं और नुकसान कब हो सकते हैं इसको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए लिंग पर सरसों का तेल लगाने का लाभ कब मिलेगा कितने दिनों में आपको फायदा होगा के बारे में हमने ज्यादातर बातों को  आपसे शेयर कर लिया है यदि अभी भी आपके मन में प्रश्न है तो आप हमें जरूर पूछे हम आपका शीघ्र अति शीघ्र उत्तर देंगे तो अपनी सेहत का ख्याल  रखें तंदुरुस्त रहें चुस्त रहे और मस्त रहें धन्यवाद|

Leave a Comment